लखनऊ: यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए रेलवे कई ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. राजधानी से गुजरात-मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाले लोगों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए रेलवे 21 जनवरी से हफ्ते में 2 दिन स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है. इससे पोरबंदर, अजमेर, जयपुर, आबू रोड, जामनगर जैसी जगहों पर जाने वालों को सहूलियत मिल सकेगी.
पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से होगी शुरू - लखनऊ ताजा खबर
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन शुरू की है. यह ट्रेन 21 जनवरी से आगामी आदेश तक प्रत्येक गुरु व शुक्रवार को पोरबंदर से शाम 7:40 बजे चलकर तीसरे दिन शाम 6.09 मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
यहां रुकेगी ट्रेन
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 09269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर स्पेशल 21 जनवरी से प्रत्येक गुरुवार व शुक्रवार को शाम 7:40 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 5:20 बजे लखनऊ और शाम 6:09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 09270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर स्पेशल 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार और सोमवार को दोपहर 3:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन तड़के 4:30 बजे लखनऊ और तीसरे दिन दोपहर 3:45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, आबू रोड, अजमेर, जयपुर, गुड़गांव, दिल्ली, बरेली लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर व महसी सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी.