लखनऊः राजधानी में कमिश्नरेट पुलिस व्यवस्था लागू होने के बाद दबंगों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है. चौक कोतवाली क्षेत्र में गरीब दुकानदार को दबंग और रसूखदार जायसवाल किराना व्यापारी ने अपने भाइयों और इलाके के लोगों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. दबंगों ने दुकान पर कब्जा करने की नियत से उसको जान से मारने की धमकी भी दी है. पीड़ित ने घटना की सूचना चौक कोतवाली पुलिस को दी है.
बता दें, पीड़ित रमेश के साथ मारपीट की घटना चौक कोतवाली के अंतर्गत आने वाली यहियागंज पुलिस चौकी इलाके की टेढ़ी बाजार की है. जहां पर पीड़ित रमेश अपने तीन मासूम बच्चों के साथ अपनी छोटी सी दुकान चलाता है और अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहा है. यह बात इलाके के दबंग और रसूखदार जायसवाल किराना व्यापारियों को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उसकी दुकान पर कब्जा करने और पीड़ितों को जान से मारने की नियत से कल देर रात रमेश पर जानलेवा हमला किया और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उसका सिर फोड़ दिया.
पढ़ेंः सुलतानपुर में मायके से कार खरीदने के लिए पैसे न लाने पर विवाहिता की हत्या