उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारों पर पुणे से गोरखपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें - gorakhpur to pune train status

त्योहारों में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन को बढ़ा दिया है. जिसमें एक जोड़ी सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी का संचालन 14 से 21 नवंबर तक किया जाएगा.

त्योहारों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
त्योहारों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

By

Published : Nov 11, 2020, 12:42 PM IST

लखनऊ : त्योहार में यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन को बढ़ाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें पुणे से गोरखपुर के मध्य चलाई जाएंगी. एक जोड़ी सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी का संचालन 14 से 21 नवंबर तक किया जाएगा. वहीं मंगलवार व शनिवार को तीन फेरों के लिए पुणे से 16 से 23 नवंबर तक ट्रेन का संचालन किया जाएगा. साथ ही प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को तीन फेरों के लिए गोरखपुर से पुणे के मध्य ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इन गाड़ियों में सभी कुछ आरक्षित श्रेणी के होंगे. इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

त्योहारों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
पुणे से होंगी रवाना

ट्रेन 02031 पुणे-गोरखपुर सप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 14 से 21 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को तीन फेरों के लिए पुणे से 16:15 बजे रवाना होगी जो 22:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

गोरखपुर से होगी रवाना

वापसी यात्रा में ट्रेन 02032 गोरखपुर पुणे सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 16 से 23 नवंबर प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को 3 फेरों के लिए गोरखपुर से 1:15 बजे रवाना होगी जो पुणे 8:05 बजे पहुंचेगी.

आज चलेगी रंगापाड़ानॉर्थ इज्जत नगर विशेष गाड़ी

ट्रेन 05605 रंगापाड़ा नॉर्थ इज्जत नगर विशेष गाड़ी 11 नवंबर को एक तरफा यात्रा के लिए 7:00 बजे रवाना होगी. वहीं 16:30 लखनऊ से होते हुए इज्जत नगर 20:30 बजे पहुंचेगी.

13 व 14 नवंबर को चलेंगी ट्रेनें

ट्रेन 05070 ऐशबाग गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी ऐशबाग से 16:25 बजे रवाना होगी. वहीं 23:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. ट्रेन 05069 गोरखपुर एक्सपर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी गोरखपुर से 3:45 बजे रवाना होगी जो 10:40 बजे ऐशबाग पहुंचेगी.

ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त

05211 दरभंगा अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
05212 अमृतसर दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
04674 अमृतसर जयनगर विशेष गाड़ी अंबाला से चलाई जाएगी. वहीं यह गाड़ी अमृतसर अंबाला के बीच निरस्त रहेगी.
05910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग हनुमानगढ़, हिसार, भिवानी, रोहतक के रास्ते चलाई जाएगी.

त्योहार के चलते चलाई जाएगी लोकमान्य तिलक ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 01079/01080 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 03 ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

यहां से होकर गुजरेगी ट्रेन

01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 12 से 26 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक गुरुवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15.50 बजे रवाना होकर कल्याण से 16.33 बजे, नासिक रोड से 19.25 बजे, भुसावल से 23.25 बजे, दूसरे दिन खंडवा से 02.05 बजे, हरदा से 03.20 बजे, इटारसी से 05.00 बजे, हबीबगंज से 06.32 बजे, भोपाल से 06.55 बजे, विदिषा से 07.35 बजे, झांसी से 11.15 बजे, ऊरई से 12.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.45 बजे, लखनऊ से 17.28 बजे, बाराबंकी से 18.36 बजे, जरवलरोड से 19.45 बजे, करनैलगंज से 20.03 बजे, गोण्डा से 20.45 बजे, बलरामपुर से 21.33 बजे, झारखंडी से 21.42 बजे, तुलसीपुर से 22.12 बजे, बढ़नी से 22.55 बजे, नौगढ़ से 23.30 बजे, तीसरे दिन आनन्दनगर से 00.10 बजे छूटकर गोरखपुर 01.30 बजे पहुंचेगी.

इतने बजे होगी रवाना

वहीं 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 14 से 28 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 05.30 बजे रवाना होकर आनन्दनगर से 06.25 बजे, नौगढ़ से 07.02 बजे, बढ़नी से 08.05 बजे, तुलसीपुर से 08.35 बजे, झारखण्डी से 09.04 बजे, बलरामपुर से 09.18 बजे, गोण्डा से 10.40 बजे, करनैलगंज से 11.05 बजे, जरवलरोड से 11.30 बजे, बाराबंकी से 13.05 बजे, लखनऊ से 14.20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 16.05 बजे, ऊरई से 18.07 बजे, झांसी से 20.20 बजे, दूसरे दिन विदिशा से 01.15 बजे, भोपाल से 02.00 बजे, हबीबगंज से 02.14 बजे, इटारसी से 04.20 बजे, हरदा से 05.13 बजे, खंडवा से 06.48 बजे, भुसावल से 08.35 बजे, नासिक रोड से 11.35 बजे तथा कल्याण से 15.05 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16.00 बजे पहुंचेगी.

लगाए जाएंगे जनरेटर
इस गाड़ी की संरचना में लगेज सह जनरेटर यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details