लखनऊ: प्रदेश की करीब 1497 सरकारी, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक के विद्यार्थियों की विषम सेमेस्टर परीक्षा आज से शुरू होंगी. यह परीक्षा 2 अप्रैल तक चलेंगी. साथ ही बैक पेपर की परीक्षाएं भी होंगी. इस बार पॉलिटेक्निक में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में बदलाव हुआ है. सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र ऑनलाइन माध्यम से भेजे जाएंगे. परीक्षा केंद्र पर एक प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी करा कर छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा में परिषद से सम्बद्ध 1497 पॉलीटेक्निक के कुल 189473 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.
अभी तक यह व्यवस्था डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में ही लागू थी. इसके तहत परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही केंद्र पर ऑनलाइन माध्यम से प्रश्न पत्र भेजे जाते हैं. केंद्र व्यवस्थापक को दूसरे अधिकारियों की देखरेख में इसका प्रिंट आउट निकालवाकर छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाते हैं. इस व्यवस्था से परीक्षा पर होने वाले खर्च को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- 125 वर्ष के पद्मश्री शिवानंद बाबा का अनोखा खान-पान, वीडियो देख बोल उठेंगे 'वाह'
प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील सोनकर ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिए जोनवार एवं मंडलवार उड़न दस्तों की तैनाती की गई है. इसके अलावा पर्यवेक्षकों एवं विशेष पर्यवेक्षकों को भी तैनात किया गया है. परीक्षा शुरू होने के पहले ही प्रश्र पत्र ऑनलाइन खुल जाएगा. इसकी फोटो कॉपी करके केन्द्र व्यवस्थापक सभी परीक्षार्थियों को वितरित करेगा.
परिषद के परीक्षा नियंत्रक अभिमन्यू प्रसाद ने बताया कि पूरे प्रदेश में परीक्षा के लिए 259 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें 129 राजकीय पॉलीटेक्निक , 18 राजकीय सहायता प्राप्त पॉलीटेेक्निक और 112 निजी पॉलीटेक्निक को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप