उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Council Of Technical Education : प्रदेश में इस बार 251 केंद्रों पर होंगी पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं - पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं

पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए केंद्रों का निर्धारण (Council Of Technical Education) कर दिया गया है प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 251 केंद्र बनाए हैं

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 2, 2023, 10:54 PM IST

लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा परिषद की पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है. प्राविधिक शिक्षा परिषद इस बार बीते वर्षों की तुलना में आधे केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित कराएगा. परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 251 केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में कुल 1.62 लाख बच्चे 6 फरवरी से शुरू हो रहे सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होंगे.

अभी तक इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 400 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे. परिषद का कहना है कि 'इस साल से जिलों के बाहर परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने थे. ऐसे में सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाना अनिवार्य हो गया था. इस बार हर जिले में बने परीक्षा केंद्रों की पूरी धारण क्षमता का प्रयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को वहां भेजा गया है. ज्ञात हो कि अभी तक प्रदेश के कई जिलों में विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम होती थी, ऐसे जिले के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र निकटतम जिले में भेज दिया जाता था. जिससे कई बार छात्रों को 50 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर परीक्षा देने जाना पड़ता था. इसे देखते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अपने नियम में बदलाव करते हुए विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र उन्हीं के जिलों में बनाने का निर्देश जारी किया था.

प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि 'केंद्रों की सीमा 251 के करीब रखी गई है, ताकि इन केंद्रों पर आसानी से निगरानी हो सके और नकल विहीन परीक्षा आयोजित कराई जा सके. साथ ही पर्याप्त संख्या में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जा सके.' उन्होंने बताया कि 'केंद्र बनाने की प्रक्रिया में 2022 में जारी शासन शासनादेश का अनुपालन करते हुए केंद्र बनाए गए हैं. केंद्रों को क्लस्टर बनाते हुए निर्धारित नियमों का पालन किया गया है. जैसे आजमगढ़ जिले में कुल 40 कॉलेज हैं इनमें से 12 कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है.' उन्होंने बताया कि 'कॉलेजों की पूरी धारण क्षमता का प्रयोग करते हुए 4200 छात्रों की परीक्षा इन केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसी तरह सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.'

यह भी पढ़ें : Yazdan builder in Lucknow : याजदान बिल्डर पर क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details