उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 सितंबर से शुरू होंगी पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं - लखनऊ ताजा समाचार

कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी लखनऊ में प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है. कोरोना से बचाव के लिए पहली बार संस्थानों को ऑनलाइन प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे.

राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ.
राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ.

By

Published : Sep 23, 2020, 1:35 PM IST

लखनऊ: पूरे देश में करोना का ग्रहण लगा हुआ है. इसी बीच प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रदेश के करीब 70 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें 25 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है. इस दौरान ऑनलाइन प्रश्न पत्र भेजकर एग्जाम को सफल बनाने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सहयोग से ऑनलाइन पेपर पहुंचाने का टेस्ट भी बीते दिनों पूरा किया जा चुका है. प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से पहली बार प्रश्न पत्रों को ऑनलाइन संस्थानों तक पहुंचाया जाएगा.

70 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
पहली बार ऐसा होगा जिसमें प्रश्न पत्र ऑनलाइन जाएंगे, जिसका प्रिंट निकाल कर संस्थाएं छात्रों को वितरित करेंगी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधे घंटे पहले प्रश्न पत्रों को प्रिंट किया जा सकेगा. इस परीक्षा में राजधानी समेत प्रदेश के 150 सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थानों के करीब 70 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

नकल विहीन और पूरी तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा को कराने की तैयारी की जा रही है. पहली बार संस्थानों को ऑनलाइन प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे, जिसका प्रिंट निकालकर संस्थाएं छात्रों को वितरित करेंगी. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सहयोग से ऑनलाइन पेपर पहुंचाने का टेस्ट भी बीते दिनों किया जा चुका है.

-आरके सिंह, सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details