लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ने वाले दो हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं के नतीजे गायब हो चुके हैं. इन छात्र-छात्राओं ने मार्च 2021 में हुई विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में पेपर दिए हैं. लेकिन, बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन को इनकी उत्तर पुस्तिकाएं ही नहीं मिल रही हैं. परीक्षा के बाद इनकी उत्तर पुस्तिकाएं कहां चली गई. किसने इनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की. इसके बारे में अधिकारियों को भी कोई जानकारी नहीं है. अब, नतीजे जारी होने के करीब एक महीने बाद भी इन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणामों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
जिम्मेदारों का कहना है कि इन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, लेकिन कुछ खामियों के चलते इनकी कॉपियों का पता नहीं चल पा रहा है. उनकी तरफ से संख्या की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन, सूत्रों की मानें तो, मार्च 2021 की सेमेस्टर परीक्षाओं में कई छात्र छात्राओं की सूचनाओं को लेकर विभागीय स्तर पर गड़बड़ी हुई थी. अपनी गलती छुपाने के लिए अधिकारियों ने इन्हें बिना रोल नंबर के ही परीक्षा में शामिल किया गया था. बिना रोल नंबर कि यह कॉपियां कहां गायब हो गई ? इसके बारे में कहीं कोई जानकारी नहीं. ऐसे में इन छात्र-छात्राओं के नतीजे फंसे हुए.
मार्च में हुई थी परीक्षा, जुलाई में आए नतीजे
12 मार्च से 27 मार्च के बीच पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा में कुल 1,92,454 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 1,85,945 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. 92 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. इसी में हजारों छात्र-छात्राओं के नतीजे फंसा दिए गए हैं. यह नतीजे कब तक आएंगे? जिम्मेदार यह बताने को भी तैयार नहीं हैं.