लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा परिषद पॉलिटेक्निक के विषम सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है. विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं अब 16 जनवरी से शुरू होंगी. पहले यह एग्जाम 27 दिसंबर से शुरू होना था, लेकिन पुनर्मूल्यांकन का परिणाम न आने के कारण विभाग ने सेमेस्टर एग्जाम की तारीख को रद्द कर दिया था. अब दोबारा से सचिव ने सेमेस्टर एग्जाम की डेट जारी की है. प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव ने पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है, हालांकि इससे पूर्व दो बार पहले भी तारीख जारी की गई थी. इसके बाद तीसरी बार विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है. इसके मुताबिक, 16 जनवरी से एक फरवरी तक सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. परीक्षा के बीच में 21 जनवरी से 26 जनवरी को अवकाश के चलते परीक्षाएं करने का प्रस्ताव रखा गया है.
अब 16 जनवरी से होंगी पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर की परीक्षा, दूसरी बार जारी हुई तारीख
प्राविधिक शिक्षा परिषद पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं (Polytechnic odd semester exams) अब 16 जनवरी से शुरू होंगी. परीक्षा के बीच में 21 जनवरी से 26 जनवरी को अवकाश के चलते परीक्षाएं करने का प्रस्ताव रखा गया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 5, 2024, 11:32 AM IST
एग्जाम का शेड्यूल अपलोड :प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि 'सेमेस्टर परीक्षा 16 जनवरी से शुरू हो रही है, इसमें विषम सेमेस्टर स्पेशल बैक पेपर के विद्यार्थी शामिल होंगे. परिषद ने अपने वेबसाइट www.bteup.ac.in पर एग्जाम का शेड्यूल अपलोड कर दिया है. परिषद द्वारा परीक्षा कार्यक्रम प्रदेश की सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों के प्रधानाचार्य को भी ईमेल के माध्यम से भेजा गया है. सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बार केवल इंजीनियरिंग के छात्रों की परीक्षा आयोजित होगी. डिप्लोमा इन फार्मेसी में वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होता है. उन्होंने सभी प्रधानाचार्य को एग्जाम शेड्यूल भेजकर उस पर आपत्ति मांगी है, वहीं परीक्षा कार्यक्रम में कोई भी गलती होने पर 6 जनवरी तक परिषद कार्यालय की ईमेल आईडी anubhag4bte@gmail.com आपत्ति भेजने के निर्देश दिए हैं.'
यह भी पढ़ें : यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में डायरेक्ट एडमिशन पर रोक: एक लाख सीट्स रह गयीं खाली, कॉलेज प्रबंधकों का प्रदर्शन, सचिव का घेराव