लखनऊ : पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर की 25 जनवरी से प्रस्तावित परीक्षाओं में बदलाव किया जाएगा. अब ये परीक्षाएं फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती हैं. इसको लेकर शानिवार को प्राविधिक शिक्षा परिषद की बैठक प्रस्तावित है. बैठक के बाद परीक्षा के लिए संशोधित कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. राजकीय, अनुदानित और निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की विषम सेमेस्टर परीक्षा, विशेष बैक पेपर परीक्षा व मल्टी प्वाइंट क्रेडिट सिस्टम की परीक्षाएं 25 जनवरी से होना प्रस्तावित हैं. इस परीक्षा में पूरे प्रदेश में करीब 2.5 लाख से अधिक छात्रों को शामिल होना है. जो दिसंबर से परीक्षा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
Polytechnic Odd Semester Exam : 25 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षाएं स्थगित, जानिए अगली तारीख - polytechnic exams postponed
पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर की 25 जनवरी से प्रस्तावित परीक्षाओं में बदलाव (Polytechnic Odd Semester Exam) करने का निर्णय लिया गया है. पॉलिटेक्निक के सूत्रों का कहना है कि परीक्षाएं 15 फरवरी के बाद आयोजित होंगी. इस बाबत शानिवार को प्राविधिक शिक्षा परिषद की बैठक के बाद विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा.
![Polytechnic Odd Semester Exam : 25 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षाएं स्थगित, जानिए अगली तारीख c](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17543415-741-17543415-1674291302152.jpg)
बता दें, ये परीक्षाएं 19 जनवरी तक पूरी करानी थीं. प्राविधिक शिक्षा परिषद से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इन्वेस्टर समिट के आयोजन में अधिकारियों की व्यस्तता देखते हुए परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव किया जाएगा. इसके अलावा कुछ छात्रों ने कोर्स पूरा न होने को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल, इस परीक्षा में उन विद्यार्थियों को भी बैठना था, जिन्होंने दिसंबर महीने में ही दाखिला लिया है. पॉलिटेक्निक प्रशासन पहले परीक्षाओं को कराने को लेकर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया में उलझा रहा. जिस कारण 19 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम टल गया था. इसके बाद बैक व इम्प्रोवमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए उनके जिले में ही परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया. इससे पहले जिन जिलों में छात्रों की संख्या कम होता था उन जिलों के बैक व इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को दूसरे जिले जाना पड़ता था.
इन्वेस्टर समिट के कारण टली परीक्षाएं :पॉलिटेक्निक अधिकारियों का कहना है कि 10 से 12 फरवरी तक प्रदेश में इन्वेस्टर समिट का आयोजन होना है. ऐसे में प्राविधिक शिक्षा परिषद के सभी अधिकारी इसमें बिजी हैं. ऐसे में परीक्षाओं से जुड़े कोई भी निर्णय नहीं हो पा रहा हैं. पॉलिटेक्निक के सूत्रों का कहना है कि अब परीक्षाएं 15 फरवरी के बाद आयोजित होंगी. परीक्षा कार्यक्रम के बदलाव को लेकर शानिवार को प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एफआर खान व अन्य अधिकारी बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : UP Politics : आरएलडी अध्यक्ष ने सीएम योगी को लिखा पत्र, गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग