लखनऊ :पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं मंगलवार शुरू हो गईं. यह परीक्षाएं 13 फरवरी तक चलेंगी. इस परीक्षा में पूरे प्रदेश में कुल 1,73,911 विद्यार्थी परीक्षाएं दे रहे हैं. परीक्षा कुल 156 केंद्रों पर हो रही है. परीक्षा से ठीक पहले प्राविधिक शिक्षा परिषद (प्राशिप) ने अपने पोर्टल के माध्यम से प्रश्नपत्र सभी परीक्षा केंद्रों पर भेजा. राजधानी में राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ, हीवेट, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक लखनऊ, एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और जीबी पंत पॉलिटेक्निक में परीक्षाएं हों रही हैं.
परिषद की नई पहल :पॉलिटेक्निक में सेमेस्टर परीक्षा को लेकर कई बड़े बदलाव हुए हैं. प्राविधिक शिक्षा परिषद (प्राशिप) ने इस बार प्रश्नपत्र एकेटीयू की मदद से नहीं भेजा है. पहली बार प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराया है, वहीं परीक्षा के दौरान छात्रों को मिलने वाले 4 से 16 पन्नों के प्रश्नपत्र की जगह अब बुकलेट फॉर्म में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया है. प्राविधिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी के सभी प्रश्नपत्र अब पुराने दौर में अंग्रेजी के प्रश्नपत्र की तरह बुकलेट फॉर्म में दिए गए हैं. सचिव के निर्देश पर प्रश्नपत्रों को बुकलेट फॉर्म में तैयार कराया गया है. प्रश्नपत्रों पर फॉन्ट को छोटा नहीं किया गया है. मात्र स्पेसिंग को कम करते हुए प्रश्नपत्र तैयार हुए हैं. इससे पन्ने तो बचे हैं साथ ही छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने में कोई समस्या भी नहीं आएगी.