उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Polytechnic Admission : पॉलीटेक्निक में फॉर्मेसी की सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू, 30 सितंबर तक मौका - Diploma in Pharmacy

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने डिप्लोमा कोर्स के इच्छुक अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू करने की घोषणा कर दी है. फॉर्मेसी की 56 हजार 442 सीटों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. दाखिले की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 8:22 AM IST

लखनऊ :प्राविधिक शिक्षा परिषद से डिप्लोमा इन फॉर्मेसी में खाली सीटों पर प्रवेश के लिए सोमवार (25 सितंबर) से प्रक्रिया शुरू कर रहा है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने वेबसाइट पर इसकी सूचना जारी कर दी है. परिषद सचिव एसके श्रीवास्तव की तरफ से जारी सूचना के अनुसार फॉर्मेसी में 30 नवंबर तक प्रवेश लिए जा सकते है. प्रवेश को लेकर काउंसिलिंग तीन चरणों में आयोजित होगी.

पॉलीटेक्निक में फॉर्मेसी की सीटों पर प्रवेश के लिए कॉउंसिलिंग.

बता दें, प्रवेश परीक्षा परिणाम 17 अगस्त जारी हुए थे. जिसमें 2 लाख 62 हजार 171 अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर प्रवेश होना था. इसमें 16 सितंबर को इंजिनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब फॉर्मेसी संस्थानों में प्रवेश होंगे.

डिप्लोमा इन फॉर्मेसी के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल


पहली काउंसिलिंग – च्वाइस फिलिंग- 25 से 27 सितंबर
सीट अलॉटमेंट- 28 सितंबर
सीट फ्रीज/फ्लोट, फीस डिपाजिट, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 29 सितंबर से 1 अक्टूबर शाम 5 बजे तक
बैलेंस फीस डिपॉजिट - 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक


दूसरी काउंसिलिंग– च्वाइस फिलिंग- 2 से 4 अक्टूबर
सीट अलॉटमेंट- 5 अक्टूबर
सीट फ्रीज/फ्लोट, फीस डिपाजिट, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 6 सितंबर से 8 अक्टूबर शाम 5 बजे तक
बैलेंस फीस डिपॉजिट - 6 सितंबर से 15 अक्टूबर तक


तीसरी काउंसिलिंग – च्वाइस फिलिंग- 9 से 11 अक्टूबर
सीट अलॉटमेंट- 12 अक्टूबर
सीट फ्रीज/फ्लोट, फीस डिपाजिट, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 13 से 15 अक्टूबर शाम 5 बजे तक
बैलेंस फीस डिपॉजिट - 13 से 15 अक्टूबर तक

यह भी पढ़ें : पॉलिटेक्निक संस्थानों में काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू, फॉर्मेसी में दाखिले के लिए जारी होगी डेट

500 पॉलीटेक्निक टॉपर को भी लैपटॉप देंगी प्रदेश सरकार: आशुतोष टंडन

पॉलीटेक्निक: डिप्लोमा-पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की प्रवेश परीक्षा तिथि में बदलाव, जानिये कब होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details