उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक: अब 25 सितंबर से शुरू होगी अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा - लखनऊ ताजा खबर

पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. अब अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा 18 के बजाए 25 सितबंर से शुरु होगी. वहीं प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट कर दिया जाएगा.

25 सितम्बर से शुरू होगी पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा.
25 सितम्बर से शुरू होगी पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा.

By

Published : Sep 18, 2020, 10:51 PM IST

लखनऊ:शुक्रवार यानी 18 सितंबर से होने वाली पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा को अब टाल दिया गया है. अब पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा 25 सितंबर से शुरु होगी. जानकारी के मुताबिक परीक्षाओं के सभी प्रश्न पत्र ऑनलाइन भेजे जाएंगे. वहीं इस पूरी प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को मॉक टेस्ट हुआ है. हालांकि प्राविधिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा शेड्यूल तैयार भी कर लिया है. कोरोना महामारी के चलते प्रोटोकॉल के तहत सभी तैयारियों को पूरा भी कर लिया गया है.

प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र होंगे प्रमोट
कोरोना को देखते हुए परीक्षा हॉल में छात्रों की भीड़ न हो, इसको लेकर तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट कर दिया जाएगा. हालांकि प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को परीक्षा फार्म भरना अनिवार्य होगा. परीक्षा फार्म न भरने वाले छात्रों को प्रमोट नहीं किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक इंजीनियरिंग से जुड़े अंतिम वर्ष के कुल 54,719 और फर्मेसी से जुड़े 12,861 छात्र हैं. परीक्षा में कुल 67,580 छात्रों को शामिल होना है. बता दें कि इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को लेकर यह सूचना जारी की गई है कि एक केंद्र पर 300 छात्रों के लिए व्यवस्था की गई है. वहीं छात्रों की संख्या इससे ज्यादा होती दिखाई दे रही है, इससे थोड़ी परेशानी देखने को भी मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details