उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक छात्रों की स्क्रूटनी कॉपियां जांचना Technical Education Council के लिए चुनौती, जानिए 30 हजार छात्रों का कब आएगा परिणाम - पाॅलिटेक्निक परीक्षा परिणाम

पॉलिटेक्निक में स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन के लिए रिकार्ड 2 लाख 21 हजार से अधिक आवेदन आए थे. नतीजतन अभी तक प्राविधिक शिक्षा परिषद (Technical Education Council) काॅपियां जांच नहीं कर सका है. ऐसे में करीब 30 हजार छात्रों का परीक्षाफल अटका हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 12:45 PM IST

लखनऊ : यूपी के विभिन्न पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों के सामने भविष्य संवारने को लेकर संकट आ गया है. पॉलीटेक्निक संस्थानों में अगस्त के आखिरी वीक में जारी हुए परीक्षा परिणाम के बाद स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन वाले छात्रों का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया जा सका है. इसके चलते अंतिम वर्ष के करीब 30 हजार छात्रों का भविष्य अधर में अटका हुआ है. फाइनल ईयर के छात्र परिणाम के इंतजार में नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं दूसरे व चौथे सेमेस्टर के छात्र भी परिणाम अपडेट होने के इंतजार में बैठे हैं. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि दीपावली के बाद स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम जारी करने की कोशिश की जा रही है.

यूपी में पाॅलिटेक्निक.


फाइनल सेमेस्टर के 30 हजार से अधिक छात्रों का परिणाम फंसा :पॉलिटेक्निक में जून-जुलाई में इवन सेमेस्टर की परीक्षाएं हुई थीं. परीक्षा में कुल एक लाख 87 हजार से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा परिणाम आने के बाद पुनर्मूल्यांकन और स्क्रूटनी के लिए आवेदन हुए थे. इसमें अंतिम वर्ष के करीब 30 हजार से अधिक छात्रों ने स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था. इन छात्रों को उम्मीद थी कि विभाग 15 से 20 दिनों में परिणाम जारी हो जाएगा. हालांकि आवेदन लेने के करीब एक महीना से अधिक समय बीतने के बाद भी अभी तक परिणाम जारी नहीं हो सका है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में कॉपियों के मूल्यांकन के लिए परीक्षक की तैनाती करने में दिक्कत आ रही है. जैसे-जैसे परीक्षक फ्री हो रहे हैं वे कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य पूरा कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ इतने बड़े स्तर पर मूल्यांकन करने में काफी कठिनाई हो रही है.

विभाग को करीब 2 लाख 21 हजार से अधिक आवेदन मिले : प्राविधिक शिक्षा परिषद (प्राशिप) से पॉलिटेक्निक करने वाले छात्रों ने स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन में इस बार रिकॉर्ड तोड़ आवेदन किए हैं. 2.21 लाख आवेदनों ने परिषद में पुनर्मूल्यांकन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इससे पहले पिछली बार 1.31 लाख आवेदन आए थे. विभागीय अधिकारियों की मानें तो प्राविधिक शिक्षा परिषद भी इतनी संख्या में आवेदन को देखकर हैरान है. निदेशक प्राविधिक शिक्षा ने बताया कि इतनी भारी संख्या में आवेदनों के चलते रिजल्ट में भी देरी होगी. फिलहाल, परिषद ने आवेदन करने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को निकालने का काम शुरू कर दिया है. इसमें सबसे पहले उत्तर पुस्तिका में अपना मोबाइल नंबर लिखने वाले छात्रों की काॅपियां अलग की जाएंगी. दो लाख काॅपियों की स्क्रीनिंग कराकर रिजल्ट निकालने में तकरीबन तीन महीने का समय लगेगा. इस बार एक लाख छह सौ स्टूडेंट्स ने अलग-अलग विषयों में आवेदन किए हैं. इसमें पुनर्मूल्यांकन में 2 लाख 21 हजार और स्क्रूटनी में 8,600 आवेदन हुए हैं. नवंबर के आखिरी तक रिजल्ट निकालने की तैयारी रहेगी.

यह भी पढ़ें : UP News : पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिये कब तक है मौका

Technical University News : प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्रों को अभी दाखिले के लिए करना होगा इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details