लखनऊ : यूपी के विभिन्न पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों के सामने भविष्य संवारने को लेकर संकट आ गया है. पॉलीटेक्निक संस्थानों में अगस्त के आखिरी वीक में जारी हुए परीक्षा परिणाम के बाद स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन वाले छात्रों का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया जा सका है. इसके चलते अंतिम वर्ष के करीब 30 हजार छात्रों का भविष्य अधर में अटका हुआ है. फाइनल ईयर के छात्र परिणाम के इंतजार में नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं दूसरे व चौथे सेमेस्टर के छात्र भी परिणाम अपडेट होने के इंतजार में बैठे हैं. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि दीपावली के बाद स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम जारी करने की कोशिश की जा रही है.
फाइनल सेमेस्टर के 30 हजार से अधिक छात्रों का परिणाम फंसा :पॉलिटेक्निक में जून-जुलाई में इवन सेमेस्टर की परीक्षाएं हुई थीं. परीक्षा में कुल एक लाख 87 हजार से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा परिणाम आने के बाद पुनर्मूल्यांकन और स्क्रूटनी के लिए आवेदन हुए थे. इसमें अंतिम वर्ष के करीब 30 हजार से अधिक छात्रों ने स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था. इन छात्रों को उम्मीद थी कि विभाग 15 से 20 दिनों में परिणाम जारी हो जाएगा. हालांकि आवेदन लेने के करीब एक महीना से अधिक समय बीतने के बाद भी अभी तक परिणाम जारी नहीं हो सका है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में कॉपियों के मूल्यांकन के लिए परीक्षक की तैनाती करने में दिक्कत आ रही है. जैसे-जैसे परीक्षक फ्री हो रहे हैं वे कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य पूरा कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ इतने बड़े स्तर पर मूल्यांकन करने में काफी कठिनाई हो रही है.