लखनऊः प्राविधिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों की 2 लाख 40 हजार सीटों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. 12 सितंबर को दो पॉलियों में ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी. वहीं 15 सितंबर को दो पॉलियों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 5 सितंबर को ही परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. छात्र अपने लॉगिन से अथवा अन्य जानकारियां प्रविष्ट करके अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर 28 सितंबर को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
12 सितंबर को ऑफलाइन परीक्षा
अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम में बताया गया है कि एक लाख 53 हजार 934 सीटों के लिए 12 सितंबर को पहली पाली में सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक ऑफलाइन परीक्षा होगी. यह परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में 731 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसमें 278145 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. वहीं 58 हजार 758 सीटों के लिए दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. दूसरी पाली की परीक्षा 196 केंद्रों पर होगी. इसमें 66 हजार 306 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
15 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा
इसके अलावा 15 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच आई की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी. इस परीक्षा के लिए 116 केंद्र बनाए गए हैं. 16 हजार 140 सीटों के लिए 22597 अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं k1 से k8 परीक्षा ग्रुप की ऑनलाइन परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. इस परीक्षा में 22597 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
परीक्षा के लिए की गई विशेष व्यवस्था
कोविड-19 के चलते सभी परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा से पहले केंद्र को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जाएगा. बुखार की स्थिति में अभ्यर्थियों की अलग कक्ष में परीक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी.
ऑफलाइन परीक्षा आयोजन के लिए प्रदेश के सभी जिलों में जिला संयोजक और 251 जोनल अधिकारी बनाए गए हैं. इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक केंद्र पर केंद्र अधिकारी और उड़ाका दल सदस्य के रूप में नियुक्त कर दिया गया है.
15 सितंबर को आयोजित होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए 23 जिलों में जिला संयोजक एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो विभागीय अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किए गए हैं. इसके अतिरिक्त उच्चाधिकारियों को विशेष पर्यवेक्षक के रूप में भी नियुक्त किया गया है.
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 12 और 15 सितंबर को, 28 को रिजल्ट - ऑनलाइन पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
उत्तर प्रदेश सभी 75 जिलों में शनिवार को पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएगी. इसके लिए प्राविधिक शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. 12 सितंबर को दो पॉलियों में ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी. वहीं 15 सितंबर को दो पॉलियों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऑफलाइन परीक्षा में 278145 और ऑनलाइन परीक्षा में 22597 छात्र शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंः-UPPCS परीक्षा में टॉप करने वाली अनुज नेहरा से ईटीवी भारत की खास बातचीत
प्रत्येक जिले में परीक्षा की संपूर्ण निगरानी रखने के लिए विभागीय अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. परीक्षा का परिणाम 28 सितंबर को परिषद की वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा. 30 सितंबर से ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
अभ्यर्थियों की समस्या के निवारण के लिए परिषद कार्यालय में हेल्प सेंटर की स्थापना की गई है. जिन अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या हो, वह परिषद के टोल फ्री नंबर 18001806589 या 0522 2630678, 2630667 पर संपर्क कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं.
प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ से 150 राजकीय, 19 अनुदानित एवं 1127 निजी पॉलिटेक्निक विद्यालय हैं. इन कॉलेजों में दो लाख 40 हजार सीटें हैं.