उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी, 3 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन - पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में करीब 3 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

dsfds
sdfdsf

By

Published : Aug 17, 2023, 10:59 PM IST

लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने गुरुवार को पॉलिटेक्निक के विभिन्न ग्रुप में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. परिषद की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार, पॉलिटेक्निक के फॉर्मेसी में इस बार सीधे प्रवेश नहीं होंगे. प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को ही फार्मेसी विषय में प्रवेश दिया जाएगा. ऐसे में प्रवेश परीक्षा में फेल हुए 76 अभ्यर्थी भी काउंसलिंग का हिस्सा ले सकेंगे. सीटें खाली रहने पर काउंसलिंग माध्यम से इन्हें भी प्रवेश मिलेगा.

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम गुरुवार शाम जारी हो गए. इसमें प्रदेश की कुल 2,08,150 सीटों पर 2,62,171 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए काउंसलिंग में शामिल होंगे. सभी प्रवेश मेरिट आधार पर होंगे. प्रवेश परीक्षा में कानपुर नगर के प्रशांत कुशवाहा ने सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए. साथ ही इंजीनियरिंग ग्रुप में टॉप किया. पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए 2 से 6 अगस्त के बीच तीन पालियों में प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा के लिए 72 जनपदों में कुल 205 केंद्र बने थे. इसमें 3,80,800 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिसमें से कुल 2,62,171 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे.

पॉलिटेक्निक में कुल कितने सीटें
कुल सीटें - 2,08,150
इंजीनियरिंग ग्रुप – 1,22,887
फॉर्मेसी ग्रुप – 56,452
अन्य ग्रुप – 28,811

68.85 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में पाई है सफलता :परिषद की ओर से जारी परिणाम में बताया गया है कि इस परीक्षा में कुल 68.85% अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं. ग्रुप ए में कानपुर नगर के प्रशांत कुशवाहा को पहले रैंक मिली है. ग्रुप बी में गाजीपुर के अमित राजभर, ग्रुप सी में कानपुर देहात के अभिनव, ग्रुप डी में प्रयागराज के पीयूष कुमार ग्रुप ई-में अयोध्या के धनराज चौहान टॉप किया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सचिव एसके श्रीवास्तव ने बताया कि 'प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबंध राजकीय, सहायता प्राप्त, पीपीपी और निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक संस्थानों में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा पीजी डिप्लोमा विषय में प्रवेश लिए जाएंगे. सचिव ने बताया कि सीधे प्रवेश नहीं होगा. काउंसलिंग से ही प्राइवेट और निजी संस्थानों में दाखिल होगा. सीटें शेष रहने पर प्रवेश परीक्षा में शामिल अंतिम अभ्यर्थी को भी दाखिला दिया जाएगा.'

प्रदेश में पॉलिटेक्निक के कुल संस्थान – 1,270
राजकीय संस्थान - 166
निजी इंजीनियरिंग संस्थान – 247
निजी फॉर्मेसी संस्थान – 849
पीपीपी मॉडल संस्थान – 3
अन्य विभागों से संचालित संस्थान – 5




एक ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा दाखिला : पॉलिटेक्निक में इस बार दो ट्रांसजेंडर ने आवेदन किया. इसमें एक ट्रांसजेंडर ही परीक्षा में शामिल हुआ. फैशन एंड गार्मेंट टेक्नोलॉजी, होम साइंस, टेक्सटाइल डिजाइन व प्रिंटिंग के लिए एक ट्रांसजेंडर प्रवेश परीक्षा में शामिल हुआ और परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. अब काउंसलिंग के माध्यम से इन्हें प्रवेश मिलेगा.

यह भी पढ़ें : कौशांबी में टॉफी खाने से दो बच्चियों की मौत, दो की हालत गंभीर, छत पर पड़ी मिली थी टॉफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details