उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोविड-19 महामारी के बीच पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आज से शुरू - polytechnic entrance exam 2020

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 महामारी के बीच पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 36 केंद्रों पर आज शनिवार को शुरू हुई. इस प्रवेश परीक्षा को दो पालियों में रखा गया था.

Breaking News

By

Published : Sep 12, 2020, 5:56 PM IST

लखनऊ:राजधानी में कोविड-19 महामारी के बीच पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 36 केंद्रों पर आज शनिवार को शुरू हुई. इस प्रवेश परीक्षा को दो पालियों में रखा गया था. प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे थे. कोविड-19 सुरक्षा को देखते हुए सभी विद्यार्थी मास्क लगाकर परीक्षा परीक्षा केंद्र पहुंचे.

वहीं जिले नाका और अमीनाबाद इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र में भी सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए केंद्रों पर गोले बनाये गए थे. इस दौरान सभी विद्यार्थियों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराया गया.

परीक्षा केंद्र के बाहर कक्ष संख्या की लिस्ट चस्पा की गई थी, जिससे विद्याथियों को रोल नंबर के हिसाब से अपने कक्ष संख्या का पता चल सके. विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की गई. विद्यार्थियों को हाथ सैनिटाइज कराकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया. थर्मल स्कैनिंग में ज्यादा टेम्परेचर वाले विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था सेंटर की तरफ से अलग से की गई थी.

पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण समाप्त होने के बाद परीक्षा देकर बाहर निकलने वाले एक अभ्यर्थी ने बताया कि प्रश्नपत्र में गणित और रसायन विज्ञान के कठिन प्रश्नों से अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए. कुल 100 प्रश्न पूछे गए, जिसमें 50 गणित 25 भौतिक विज्ञान और 25 रसायन विज्ञान से थे. परीक्षा का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक रहा. वहीं दूसरी पाली के लिए अभ्यर्थी केंद्रों पर जमा हो चुके हैं. बता दें कि सुबह 928 केंद्रों पर करीब चार लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details