उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पॉलिटेक्निक काउंसिलिंग प्रक्रिया के पांचवें चरण का परिणाम घोषित - polytechnic councelling result 2020

लखनऊ संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से चल रही पॉलिटेक्निक काउंसिलिंग प्रक्रिया के पांचवें चरण का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया है. परिणाम घोषित होने के बाद 3 नवंबर तक दस्तावेजों की जांच कराई जा सकेगी.

पॉलिटेक्निक परिणाम घोषित
पॉलिटेक्निक परिणाम घोषित

By

Published : Nov 1, 2020, 1:07 PM IST

लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से चल रही पॉलिटेक्निक काउंसिलिंग प्रक्रिया के पांचवें चरण का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया है. परिणाम घोषित होने के बाद 3 नवंबर तक दस्तावेजों की जांच कराई जा सकेगी. अभ्यर्थी निर्धारित केंद्रों पर जाकर दस्तावेजों की जांच करवा सकते हैं. राजकीय संस्थानों में 10097, सहायता प्राप्त में 3863 और निजी संस्थानों में 1,8567 रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए जांच होगी.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके व्यास ने बताया कि 4 नवंबर तक दोपहर 2:00 बजे तक फीस जमा करनी होगी. ऐसा न करने वाले छात्रों का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सीटों का पूरा विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 3,90894 ने पंजीयन कराया था और उनमें से 2,40144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

बता दें, सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल सीटें 2,37 835 हैं. ऐसे में आवेदन करने वाले 1,50750 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए थे. अब इनको सीधे प्रवेश का मौका मिलेगा. सीधे प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का पंजीयन 4 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद चॉइस लॉक होगी. छात्रों को 5 और 6 नवंबर को विकल्प भरना होगा. 1 अभ्यर्थी 10 चॉइस भर सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details