उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, आनंद विहार सबसे प्रदूषित इलाका - एनसीआर में प्रदूषण

दीपावली के अगले दिन से ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आकड़ें को पार कर गया है.

दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल

By

Published : Oct 29, 2019, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी एनसीआर की आबोहवा दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है. मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं दिल्ली का आनंद विहार सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है, जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 440 दर्ज किया गया.

आनंद विहार बना दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका.

'सुबह के वक्त घर से नहीं निकलने की सलाह'
दीपावली के अगले दिन से ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आकड़ें को पार कर गया है. दीपावली की रात दिल्ली एनसीआर में पिछली बार की तुलना में पटाखे तो कम फोड़े गए, लेकिन ये पटाखे हवा को जहरीली बनाने के लिए काफी थे. जिसका असर सोमवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलने लगा था.

सीपीसीबी के वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 2 दिन हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक रहने की आशंका है. इसलिए सीपीसीबी के अधिकारियों ने लोगों को सुबह के वक्त घर में ही रहने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें -एटा: जंजीर में बंधे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5)

  • आनंद विहार: 440
  • अशोक विहार: 414
  • आया नगर: 380
  • बवाना: 406
  • बुराड़ी क्रॉसिंग: 386
  • दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी: 389
  • द्वारका सेक्टर- 8: 410
  • आईटीओ: 389
  • जहांगीरपुरी: 410
  • लोधी रोड: 385
  • मंदिर मार्ग: 400
  • नेहरू नगर: 430

ABOUT THE AUTHOR

...view details