लखनऊः उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड के साथ वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 400, गाजियाबाद का 390 तक पहुंच गया. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ का प्रदूषण स्तर 362 एक्यूआई पर पहुंच गया है. यही नहीं गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, नोएडा और वाराणसी का प्रदूषण स्तर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.
जहरीली हुई शहर की हवा
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर की जहरीली होती हवा देखकर प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए शहर में जगह-जगह हो रहे कंट्रक्शन पर भी पाबंदी लगा दी गई है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों लखनऊ की हवा जहरीली हो गई है. सीपीसीबी की प्रदूषण रिपोर्ट के मुताबिक बीते बुधवार को शहर का एक्यूआई 281 था वहीं अब लखनऊ का प्रदूषण स्तर 262 है. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं जहां की हवा दीपावली के बाद से दूषित हुई है.
लखनऊ के पांच क्षेत्रों के हालात चिंताजनक
राजधानी लखनऊ के पांच क्षेत्रों के हालात चिंताजनक दिखे. जहां पर वायु प्रदूषण का स्तर 300 के पार हो चुका है.राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर का एक्यूआई 371, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 389, लालबाग का एक्यूआई 332, गोमतीनगर का एक्यूआई 201, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 312 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 326 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं जहां पर कल कारखाने का काम अधिक होता है.