उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में तेजी से बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, जानें अपने शहर का हाल....

यूपी में प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को नोएडा का एक्यूआई 382 और गाजियाबाद का एक्यूआई 356 पहुंच गया. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ का प्रदूषण स्तर 264 एक्यूआई है. जहां बीते दिन 300 पार पहुंच गया था.

प्रदूषण स्तर.
प्रदूषण स्तर.

By

Published : Jan 5, 2022, 9:40 AM IST

लखनऊ: यूपी में प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. कोहरे के साथ प्रदूषण और बढ़ जाता है. मंगलवार को नोएडा का एक्यूआई 382 और गाजियाबाद का एक्यूआई 356 पहुंच गया. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ का प्रदूषण स्तर 264 एक्यूआई है. जहां बीते दिन 300 पार पहुंच गया था. गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और हापुर जैसे शहर ज्यादा प्रदुषण की श्रेणी में आ रहे हैं. बीते 2 दिनों से आगरा, लखनऊ और कानपुर को पीछे छोड़ गाजियाबाद और नोएडा का प्रदूषण स्तर यानी की एक्यूआई तेजी से लगातार बढ़ रहा है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों लखनऊ की हवा दुषित हो गई है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक बीते सोमवार को शहर का एक्यूआई 300 के पार था. जबकि रविवार को शहर का एक्यूआई 295 था. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं जहां की ठंड के बाद से प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ा है. राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर का एक्यूआई 383, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 317, लालबाग का एक्यूआई 309, गोमतीनगर का एक्यूआई 222, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 253 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 256 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं जहां पर कल कारखाने का काम अधिक होता है.

d
सीपीसीबी की एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को खराब प्रदुषित शहर में आगरा भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक आगरा की एक्यूआई 315 पहुंच गई है. नोएडा के बाद गाजियाबाद, गोरखपुर, गुरुग्राम, ग्वालियर, हापुर, कानपुर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज खराब एक्यूआई की लिस्ट में शामिल हैं.
d
एक्यूआई गुणवत्ता
0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 खतरनाक

1 जनवरी 2021 की एक्यूआई

शहर का नाम एक्यूआई स्थिति
गाजियाबाद 363 (बेहद खराब)
बुलंद शहर 331 (बेहद खराब)
आगरा 327 (बेहद खराब)
फरीदाबाद 327(बेहद खराब)
सोनीपत 325 (बेहद खराब)
लखनऊ 319 (बेहद खराब)

04 जनवरी 2021 की एक्यूआई

शहर का नाम एक्यूआई स्थिति
आगरा 315 (बेहद खराब)
गोरखपुर 342 (बेहद खराब)
नोएडा 382 (बेहद खराब)
कानपुर 303 (बेहद खराब)
मेरठ 321 (बेहद खराब)
मुरादाबाद 253 (बेहद खराब)
प्रयागराज 247 (बेहद खराब)
वाराणसी 282 (बेहद खराब)

इसे भी पढे़ं-नगर निगम की एंटी स्मोक गन मशीन से प्रदूषण मुक्त होगा लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details