लखनऊ: यूपी में प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. कोहरे के साथ प्रदूषण और बढ़ जाता है. मंगलवार को नोएडा का एक्यूआई 382 और गाजियाबाद का एक्यूआई 356 पहुंच गया. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ का प्रदूषण स्तर 264 एक्यूआई है. जहां बीते दिन 300 पार पहुंच गया था. गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और हापुर जैसे शहर ज्यादा प्रदुषण की श्रेणी में आ रहे हैं. बीते 2 दिनों से आगरा, लखनऊ और कानपुर को पीछे छोड़ गाजियाबाद और नोएडा का प्रदूषण स्तर यानी की एक्यूआई तेजी से लगातार बढ़ रहा है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों लखनऊ की हवा दुषित हो गई है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक बीते सोमवार को शहर का एक्यूआई 300 के पार था. जबकि रविवार को शहर का एक्यूआई 295 था. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं जहां की ठंड के बाद से प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ा है. राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर का एक्यूआई 383, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 317, लालबाग का एक्यूआई 309, गोमतीनगर का एक्यूआई 222, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 253 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 256 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं जहां पर कल कारखाने का काम अधिक होता है.
एक्यूआई | गुणवत्ता |
0-50 | अच्छी |
51-100 | संतोषजनक |
101-200 | मध्यम |
201-300 | खराब |
301-400 | बेहद खराब |
401-500 | खतरनाक |