उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, 450 के पार पहुंचा AQI - AQI in Delhi-NCR

दिल्ली में सर्दी अपना असर दिखा रही है. साथ ही प्रदूषण का स्तर भी लगातार खतरनाक बना हुआ है. वहीं तापमान में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर 450 AQI से अधिक बढ़ गया.

pollution in Delhi
दिल्ली NCR में 450 के पार पहुंचा AQI.

By

Published : Jan 15, 2021, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर 450 के आंकड़े के पार पहुंंच गया. सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 460 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक पंजाबी बाग और मुंडका का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 495 और 492 दर्ज किया गया, जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है .

दिल्ली एनसीआर में 450 के पार पहुंचा AQI.
'अभी और बढ़ेगा प्रदूषण'

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी दिल्ली में सामान्य से कम बारिश हुई, जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कम बारिश के कारण धूल के कण हवा में जमने लगे हैं, जिससे प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए बड़ी संख्या में लोग अलाव का भी सहारा ले रहे हैं, जिससे निकलने वाले धुएं के कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति भी सामान्य से कम है जिसका साफ असर प्रदूषण के बढ़ते स्तर से देखा जा सकता है.

ये भी पढे़ं:-दिल्ली की सर्दी: प्रदूषण का खतरनाक स्तर और लगातार घटता तामपान

क्षेत्रवार प्रदूषण का स्तर (PM2.5)
डीटीयू 450
आईटीओ 449
जहांगीरपुरी 472
लोधी रोड 442
मंदिर मार्ग 479
मुंडका 492
द्वारका 497
नजफगढ़ 440
नरेला 447
रोहिणी 474

ABOUT THE AUTHOR

...view details