उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के कई जिलों का प्रदूषण स्तर बढ़ा, जानिए क्या है नोएडा, मेरठ व ग्रेटर नोएडा एक्यूआई? - सर्दियों की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदूषण का स्तर काफी (Pollution level increased in many districts of Uttar Pradesh) खराब बना हुआ है. पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक इसका स्तर बेहद खराब ही रहने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 4:13 PM IST

लखनऊ : यूपी में इन दिनों सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. गलन के साथ दिन-ब-दिन सर्दी पड़ रही है. इस समय सुबह और शाम कोहरे के साथ गलन बढ़ जाती है, वहीं दिन में भी गलन बरकरार रहती है, ऐसे में सुबह व शाम कोहरे के साथ धुंध होने के कारण प्रदूषण स्तर का अंक काफी बढ़ जाता है. सुबह और शाम एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी कि प्रदूषण स्तर 350 अंक पार हो जाता है, जबकि दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदूषण स्तर 200 तक रहता है.

एंटी फॉगिंग का छिड़काव

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि 'आने वाले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों का प्रदूषण स्तर इसी तरह कम रहेगा. हालांकि, जैसे ही धुंध के साथ फॉग होगा तो प्रदूषण स्तर बढ़ जाएगा. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की मदद से शहर के हर क्षेत्र में एंटी फॉगिंग का छिड़काव कराया जा रहा है, ताकि प्रदूषण स्तर को कम किया जा सके, वहीं इंडस्ट्रियल एरिया में भी एंटी फॉगिंग का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके अलावा सर्दियों की शुरुआत होने से पहले ही जितनी भी फैक्ट्रियां या कारखाने थे, उन्हें बंद कराया गया था. ताकि इनके द्वारा पर्यावरण को कोई भी नुकसान न पहुंचे और प्रदूषण स्तर कम रहे.'

एक्यूआई गुणवत्ता
0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 खतरनाक

लखनऊ का एक्यूआई

सेंट्रल कंट्रोल पॉल्यूशन बोर्ड यानी सीपीसीबी की मंगलवार दोपहर 12 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा का एक्यूआई 237, मेरठ का एक्यूआई 290, गाजियाबाद का एक्यूआई 212, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 250, गोरखपुर का एक्यूआई 86, प्रयागराज का एक्यूआई 107, लखनऊ का एक्यूआई 201, मुरादाबाद का एक्यूआई 91, वृंदावन का एक्यूआई 96, गोरखपुर का एक्यूआई 117, कानपुर का एक्यूआई 110, बरेली का एक्यूआई 109, झांसी का एक्यूआई 114, प्रतापगढ़ का एक्यूआई 160 और वाराणसी का एक्यूआई 94 हैं.

रात के समय 300 के पार पहुंच जाता है इंडस्ट्रियल एरिया का एक्यूआई

राजधानी लखनऊ के इंडस्ट्रियल क्षेत्र का प्रदूषण स्तर लगभग हमेशा खराब रहता है. मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया का एक्यूआई 211, केन्द्रीय विद्यालय लखनऊ का एक्यूआई 196, लालबाग का एक्यूआई 192, गोमतीनगर का एक्यूआई 136, अंबेडकर नगर विवि का एक्यूआई 119 और कुकरैल पिकनिक स्पॉट का एक्यूआई 92 है. यह प्रदूषण स्तर सोमवार दोपहर 12 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक है. बीते दिनों सुबह, शाम और रात के समय इंडस्ट्रियल क्षेत्र का एक्यूआई 350 के पार पहुंच जाता था.

यह भी पढ़ें : मौसम अलर्ट : आने वाले तीन दिनों में शुरू हो जाएगी गलन वाली सर्दी, अयोध्या रहा सबसे ठंडा

यह भी पढ़ें : तेलंगाना में गिरा पारा, अभी जारी रहेगा ठंड का प्रकोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details