लखनऊः यूपी के कई जिलों की हवा जहरीली हो गई है. आलम ये है कि हवा में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है. बीते दिनों इससे कुछ राहत मिली थी. लेकिन, शनिवार को कई जिलों की आबोहवा फिर खतरनाक हो गई है. बुलंदशहर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरपुर, नोएडा की हवा सबसे ज्यादा जहरीली पाई गई थी.
सावधान! यूपी के कई शहरों की हवा फिर हो रही जहरीली
उत्तर प्रदेश के फिर से कई जिलों में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. बुलंदशहर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरपुर, नोएडा की हवा सबसे ज्यादा जहरीली पाई गई थी.
खतरनाक हुई इन शहरों की हवा
इन शहरों का एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया था. वहीं शनिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार आगरा का एक्यूआई 311, बुलंदशहर 295, फरीदाबाद 365, गाजियाबाद 398, ग्रेटर नोएडा 367, कानपुर 288, लखनऊ 306, मेरठ 264, मुरादाबाद 395, मुजफ्फरपुर 316, नोएडा 387 दर्ज किया गया.
हवा में फिर घुला जहर
पर्यावरणविद सुशील द्विवेदी बताते हैं अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स 0-50 के बीच है, तो इसे अच्छा माना जाता है. 51-100 के बीच संतोषजनक होता है. 101-200 के बीच औसत, 201-300 के बीच बुरा, 301-400 के बीच में हो तो बहुत बुरा. अगर ये 401 से 500 के बीच हो तो इसे गंभीर माना जाता है. इस समय प्रदेश के कई जिलों में हवा खराब है. पर्यावरणविद बताते हैं कि लखनऊ में पिछले कई दिनों से कई जगह पीएम 2.5 अपने उच्चतम स्तर पर दर्ज किया गया था. पीएम 2.5 हवा में तैरने वाले वो महीन कण हैं. जिन्हें हम देख नहीं पाते हैं, वायुमंडल में इनकी मात्रा जितनी कम होती है, हवा उतनी ही साफ होती है. इसका हवा में सुरक्षित स्तर 60 माइक्रोग्राम है. इसके अलावा पीएम 10 भी हवा की गुणवत्ता को प्रभावित करता है.