उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, ग्रेटर नोएडा रहा दूसरे नंबर पर - ग्रेटर नोएडा का प्रदूषण स्तर

राजधानी लखनऊ में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है. बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्रदूषण के मामले में दूसरे स्थान पर रहा. 3 दिनों के बाद एक बार फिर कानपुर में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा है.

प्रदूषण का स्तर
प्रदूषण का स्तर

By

Published : Dec 16, 2020, 6:36 PM IST

लखनऊ: बीते दिनों मौसम साफ होने से ठंड बढ़ रही है. वहीं राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में प्रदूषण भी कम था. लेकिन बीते 24 घंटे में जहां लखनऊ की आबोहवा खराब हुई है वहीं ग्रेटर नोएडा भी बुधवार को प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर रहा. बीते करीब 3 दिनों के बाद बुधवार को कानपुर में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा रहा. बुधवार को लखनऊ का एक्यूआई 316, ग्रेटर नोएडा का 321, वहीं कानपुर का 304 दर्ज किया गया.

शहर AQI लेवल
बुलंदशहर 315
गाजियाबाद 314
नोएडा 269
मुजफ्फरपुर 264
मुजफ्फरनगर 221
मुरादाबाद 286
मेरठ 259
फरीदाबाद 218
आगरा 285


वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी में उत्तर पश्चिमी हवा चल रही है. ऐसे में धूप निकलने पर भी ठंड बनी रहेगी. सुबह शाम हल्का कोहरा भी रहेगा. अभी बारिश के कोई आसार नहीं हैं. दिसंबर के अंत तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

इस कारण बढ़ता है प्रदूषण

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्द मौसम में हवा में नमी बढ़ जाती है. यह हवा आसमान में एक परत बना लेती है, जिसकी वजह से धरती से उड़ने वाली धूल, धुआं व गैस इस हवा के आवरण को पार नहीं कर पाती है. इसके कारण दूषित वायु निचले स्तर पर ही बनी रहती है. यही कारण है कि सर्द मौसम में प्रदूषण बढ़ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details