लखनऊ: प्रदूषण के मामले में प्रदेश की राजधानी देश के 10 टॉप शहरों में शुमार है. लखनऊ की सड़कों पर तमाम ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं जो प्रदूषण फैला रहे हैं. शहर की फिजाओं में जहर घोल रहे, ऐसे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग अब सख्त रुख अख्तियार करने जा रहा है. परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते सड़क पर उतरकर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
राजधानी लखनऊ की हवा में जहर घोल रहे वाहनों पर आरटीओ की नजर - 1500 vehicles were vehicle seized
उत्तर प्रदेश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों का जीना मुहाल है. लिहाजा अब परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते सड़क पर उतरकर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत
शहर में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. लोग मास्क लगाकर सड़कों पर निकल रहे हैं. इस प्रदूषण के बढ़ते स्तर के पीछे कहीं न कहीं डीजल टेंपो और डीजल संचालित वाहन बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. लिहाजा, एक बार फिर विभाग सख्ती के मूड में है. हालांकि परिवहन विभाग के पास कोई ऐसे उपकरण नहीं है, जिनसे प्रदूषण के स्तर को मापा जा सके.
1500 वाहनों को किया गया निरुद्ध
नवंबर के शुरुआत तक लखनऊ आरटीओ की तरफ से 1500 वाहनों को निरुद्ध किया जा चुका है. वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए प्रवर्तन दस्ते सड़क पर उतर कर अभियान चला रहे हैं. वहीं बिना जांचे पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जारी न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.