उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम का दावा फेल, निर्माण कार्यों का दिया हवाला - प्रदूषण न बढ़ने का दाव

लखनऊ नगर निगम ने दिवाली से पूर्व प्रदूषण न बढ़ने का दावा किया था, लेकिन निगम का यह दावा खोखला साबित हुआ. दिवाली के बाद राजधानी के अमीनाबाद, गोमती नगर और राजाजीपुरम में प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ गया. इसके कारण लोगों को सांस लेने में भी समस्या हुई.

लखनऊ नगर निगम
लखनऊ नगर निगम

By

Published : Nov 17, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 3:38 PM IST

लखनऊ: राजधानी में दिवाली के दिन सबसे ज्यादा प्रदूषण अमीनाबाद, चारबाग, राजाजीपुरम और गोमती नगर में रहा. वहीं इस बारे में नगर निगम के पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण का कहना है कि दिवाली के त्योहार पर लोगों की भारी भीड़ बाजारों में उड़ती है. तमाम रोक के बावजूद भी पटाखों का प्रयोग किया गया. जगह-जगह निर्माण कार्य की गतिविधियां हो रही हैं, लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई भी की है. यही कारण रहा कि प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा है.

लखनऊ नगर निगम का दावा फेल.

बारिश के बाद सुधरी हालत
अभियंता पंकज भूषण का कहना है कि राजाजीपुरम में फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, इस कारण वहां पर प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ा है, जबकि अमीनाबाद में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. हालांकि, सोमवार को हुई बारिश के कारण प्रदूषण में सुधार हो रहा है और निश्चित रूप से मंगलावार को प्रदूषण की स्थिति सामान्य हो गई है.

आतिशबाजी और निर्माण कार्यों ने बढ़ाया प्रदूषण
नगर निगम के अभियंता का कहना है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पटाखों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया था. बावजूद इसके लोगों ने पटाखे जलाए और राजधानी में जगह-जगह हो रहे निर्माण कार्यों के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. दिवाली के पूर्व नगर निगम ने दावा किया था कि जनपद में प्रदूषण रोकने के लिए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं. बावजूद इसके दिवाली के दिन राजधानी का राजाजीपुरम इलाका सबसे अधिक प्रदूषित पाया गया.

Last Updated : Nov 17, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details