लखनऊ: ठंड के आगाज होते ही लखनऊ में प्रदूषण (Pollution in Lucknow) का स्तर बढ़ने लगा है. इसी वजह से यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और लखनऊ जिला प्रशासन स्मॉग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं. इसके अलावा प्रदूषण कम करने के लिए प्लान भी तैयार कर रहे है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत अब लखनऊ के सभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को भौतिक विज्ञान के विषय में स्मॉग के बेसिक फण्डामेन्टल की आधे घंटे की क्लास चलाने का फैसला किया गया है. इसके अलावा रेड सिग्नल पर गाड़ी बंद (vehicle engine will be switched off on red signal) करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बैठक प्रदूषण को लेकर मंगलवार को बैठक की. इसमें उन्होंने शहर में बढ़ रहे प्रदूषण और स्मॉग को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने बेसिक शिक्षा और जिला विद्यालय निरक्षक को निर्देश दिए कि स्मॉग को लेकर जन-जागरूकता के लिए कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को भौतिक विज्ञान के विषय में स्मॉग के बेसिक फण्डामेन्टल को समझाने के लिये स्कूल / कालेजों में आधे घण्टे की क्लास ली जाए. डीएम ने स्मॉग पर नियंत्रण पाने के लिए नगर निगम को यातायात वाली कच्ची सड़कों का पेवमेन्ट करने के लिए कहा गया.