लखनऊ: लॉकडाउन के समय कई विभागों में उद्यमियों को सहूलियत दिए जाने के स्पष्ट निर्देश के बावजूद अधिकारियों के स्तर पर पैसे मांगने की शिकायतें लगातार आ रही हैं. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी देने के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने उद्यमी से पैसे की माग की. गुजरात के उद्यमी मनोज डेडिया ने सीएम योगी से शिकायत की तो क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अनिल चौधरी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.
गुजरात के रहने वाले उद्यमी मनोज डेडिया ने मुख्यमंत्री कार्यालय को ट्वीट करके जानकारी दी कि यूपी में एक उद्योग लगाने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल चौधरी द्वारा एनओसी के लिए पैसे की मांग की जा रही है. उन्होंने बातचीत की ऑडियो क्लिप भी साझा की. जिसके बाद सीएम योगी के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अनिल चौधरी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबन की कार्रवाई के बाद गुजरात के उद्यमी मनोज डेरिया ने सीएम योगी का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है.