उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात के उद्यमी से NOC के पैसे मांगने पर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी सस्पेंड - लॉकडाउन 3.0 खबर

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी देने के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को उद्यमी से पैसा मांगना भारी पड़ गया. गुजरात के एक उद्यमी ने सीएम योगी से इसकी शिकायत की तो क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अनिल चौधरी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया.

NOC के पैसे मांगने पर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी सस्पेंड
NOC के पैसे मांगने पर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी सस्पेंड

By

Published : May 16, 2020, 7:09 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के समय कई विभागों में उद्यमियों को सहूलियत दिए जाने के स्पष्ट निर्देश के बावजूद अधिकारियों के स्तर पर पैसे मांगने की शिकायतें लगातार आ रही हैं. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी देने के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने उद्यमी से पैसे की माग की. गुजरात के उद्यमी मनोज डेडिया ने सीएम योगी से शिकायत की तो क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अनिल चौधरी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.

NOC के पैसे मांगने पर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी सस्पेंड

गुजरात के रहने वाले उद्यमी मनोज डेडिया ने मुख्यमंत्री कार्यालय को ट्वीट करके जानकारी दी कि यूपी में एक उद्योग लगाने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल चौधरी द्वारा एनओसी के लिए पैसे की मांग की जा रही है. उन्होंने बातचीत की ऑडियो क्लिप भी साझा की. जिसके बाद सीएम योगी के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अनिल चौधरी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबन की कार्रवाई के बाद गुजरात के उद्यमी मनोज डेरिया ने सीएम योगी का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन का असर: आम की मिठास पड़ी फीकी, करोड़ों का कारोबार प्रभावित

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर ने ईटीवी भारत को फोन पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अनिल चौधरी को सस्पेंड किए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि गुजरात के उद्यमी से एनओसी जारी करने के नाम पर पैसे की डिमांड की गई थी, जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में आते ही तत्काल सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लॉकडाउन के समय उद्यमियों को ऑनलाइन एनओसी जारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद अगर इस प्रकार की शिकायतें संज्ञान में आएंगी तो ऐसे ही कार्रवाई की जाती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details