लखनऊ:उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं. वहीं राजधानी में लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. वोटिंग के दौरान आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा स्थित आजाद स्कूल में पोलिंग अफसर की अचानक तबियत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आनन-फानन में रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
लखनऊ: पोलिंग अफसर की तबीयत बिगड़ी, ट्रामा सेंटर रेफर - उत्तर प्रदेश में चुनाव
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव चल रहा है. वहीं लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट के गढ़ी कनौरा स्थित आजाद स्कूल में तैनात पोलिंग अफसर की तबियत अचानक खराब हो गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
![लखनऊ: पोलिंग अफसर की तबीयत बिगड़ी, ट्रामा सेंटर रेफर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4821547-thumbnail-3x2-image.jpg)
पोलिंग अफसर की तबीयत बिगड़ी
रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एके आर्या ने बताया कि सिंचाई विभाग में कार्यरत चिंतामणि कनौजिया की ड्यूटी आजाद स्कूल में लगाई गई थी. चिंतामणि को ब्लड प्रेशर की दिक्कत है. सुबह दवा न खाने की वजह से चिंतामणि की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. प्राथमिक उपचार के बाद चिंतामणि को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.