लखनऊ:दूसरे चरण के मतदान के दौरान कई जिलों के विधानसभा क्षेत्रों से मतदान के बहिष्कार की सूचना रही. मुरादाबाद के कुन्दरकी विधानसभा की नगला जटनी में ग्रामीणों में मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने क्षेत्र में विकास कार्य न कराए जाने का आरोप लगाते हुए मतदान करने से इनकार कर दिया. हालांकि, डीएम ने वोट बहिष्कार की बात को खारिज कर दिया. इसके अलावा शाहजहांपुर के पड़री चांदपुर गांव के ग्रामीणों ने भी विकास के पिछले वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए मतदान का बहिष्कार किया.
संभल में भी नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
संभल जनपद की चंदौसी विधानसभा क्षेत्र के गांव नसीरपुर नरौली में ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया. गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर केवल दो लोगों ने ही मतदान किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव अकरौली और बनियाखेड़ा के प्रथमा बैंक के पास से गांव को जोड़ने वाले दो मुख्य मार्ग हैं. दोनों मार्गों की हालत खस्ता है. पिछले लंबे समय से इसके निर्माण व मरम्मत की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो सका है. यही कारण है कि अबकी यहां के मतदाता मतदान करने से इनकार कर दिए.
इसे भी पढ़ें - ठेले पर बैठकर मतदान करने पहुंची दिव्यांग, बोलीं- वोट करना है जरूरी