लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद भी प्रदेश में सियासत जारी है. जहां समाजवादी पार्टी कुशीनगर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट सपा सरकार का बता रही है. वहीं, भाजपा ने कहा कि अगर अखिलेश यादव इतनी ही योजनाओं पर काम किया होता तो जनता उनको सत्ता से बाहर नहीं करती.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट का शिलान्यास समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान हुआ था और इसको लेकर 199 करोड रुपये भी आवंटित किए गए थे. उन्होंने कहा कि जमीन का अधिग्रहण शुरू हो गया था और एयरपोर्ट बनने का काम भी शुरू हो चुका था. सपा प्रवक्ता ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार उसे अपना काम बता रही है और उसका उद्घाटन कर रही है. उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, कोई काम ऐसा नहीं है कि उसने शिलान्यास किया हो और फिर उद्घाटन किया हो. सिर्फ समाजवादी पार्टी के काम का ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार उद्घाटन कर रही है. अनुराग भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आदत हो गई है, राम नाम जपना- पराया काम अपना. इसी आदत को लेकर समाजवादी पार्टी के काम को भारतीय जनता पार्टी अपना बताकर उद्घाटन करने में ध्यान दे रही है.
पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाताः अखिलेश यादव
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई, तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने अपनी कैंची, फ़ीता, माला, मिठाई लेकर आ गए भाजपाई. उन्होंने कहा कि भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’ और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी ज़मीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी.