उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुनील बंसल की मौजूदगी में 21 को होगी अहम बैठक, लोकसभा चुनाव व कई मुद्दों पर बनेगी रणनीति - PM Vishwakarma Scheme

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत के दावे कर रही है. इसके लिए तरह तरह के राजनीतिक हथकंडे अपना रही है. अब बीजेपी का निशाना पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोहार, सुनार, कुम्हार, कारपेंटर, चर्मकार सहित 18 पारंपरिक कार्यों से जुड़े कारीगरों को अपने पक्ष में लाना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 3:12 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल 21 दिसंबर लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में भाजपा के आगामी विशेष कार्यक्रमों को लेकर नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना के लाभार्थियों को साधेगी. इसके अलावा प्रदेश में लाभ उठाने वाले कारीगरों और छोटे दुकानदारों से संपर्क व समन्वय बढ़ाकर उन्हें वोट बैंक में तब्दील करने की रणनीति बना रही है.

यूपी भाजपा की रणनीति.


भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल 21 दिसंबर को लखनऊ में होने वाली बैठक में इस रणनीति की रूपरेखा पेश करेंगे. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोहार, सुनार, कुम्हार, कारपेंटर, चर्मकार सहित 18 पारंपरिक कार्यों से जुड़े कारीगरों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने, पांच सौ रुपये प्रतिदिन प्रशिक्षण भत्ता देने, टूल किट के लिए 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है. भाजपा इन्हीं लुभावने कार्यक्रमों के सहारे अपना वोट बैंक मजबूत करने की जुगत में प्रयासरत है.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी भाजपा की रणनीति.


सूत्रों के मुताबिक यूपी में योजना के लिए पात्र कारीगरों की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन पंजीकरण कम हुआ है. पार्टी अब पात्र कारीगरों का योजना के लिए पंजीकरण कराने पर फोकस करेगी. इसके बाद इन्हें ऋण दिलाने में भी मदद की जाएगी. इसी बहाने लाभार्थियों से संपर्क और संवाद बढ़ाकर पार्टी से उन्हें जोड़ा जाएगा. जिन कारीगरों ने पंजीकरण किया है. उनसे भी संवाद स्थापित कर पार्टी ब्याज पर 3 लाख रुपये ऋण से जोड़ा जाएगा. भाजपा की इसी मंशा की मूर्तरूप देने की कड़ी में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बीजेपी की बैठक, पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को फ्रंट पर लाकर बीजेपी ने खेला दलित कार्ड

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक: जेपी नड्डा ने किया वर्चुअल शुभारंभ, पार्टी कार्यालय में सीएम योगी सहित ये बड़े नेता मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details