उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित लड़की की हत्या पर सियासत गर्म, सरकार व विपक्ष में शुरू हुई जुबानी जंग

उत्तर प्रदेश में पुलिस की लचर व्यवस्था व टरकाने की कला के चलते उन्नाव की एक और दलित बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बीते दो महीनों से अपनी बेटी को ढूंढने के लिए थाने से लेकर कप्तान तक के चौखट पर माथा टेकने के बाद भी जब न्याय न मिला तो लखनऊ आकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने आत्महत्या का प्रयास किया था. मामला समाजवादी पार्टी के नेता से जुड़ा था. इसलिए सियासत भी हुई आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला और इस बीच कल लड़की की लाश को पुलिस ने समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री फतेहबहादुर के बेटे राजोल सिंह के प्लाट से बरामद किया है.

lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 Opinion Poll  UP Election Results 2022  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  दलित लड़की की हत्या  उन्नाव कांड पर सियासत गर्म  शुरू हुई जुबानी जंग  murder of Dalit girl  Politics heated  war of words started  सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव  पूर्व राज्य मंत्री फतेहबहादुर  बसपा सुप्रीमो मायावती  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 Opinion Poll UP Election Results 2022 UP Election 2022 live UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll दलित लड़की की हत्या उन्नाव कांड पर सियासत गर्म शुरू हुई जुबानी जंग murder of Dalit girl Politics heated war of words started सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पूर्व राज्य मंत्री फतेहबहादुर बसपा सुप्रीमो मायावती उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Feb 11, 2022, 2:27 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस की लचर व्यवस्था व टरकाने की कला के चलते उन्नाव की एक और दलित बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बीते दो महीनों से अपनी बेटी को ढूंढने के लिए थाने से लेकर कप्तान तक के चौखट पर माथा टेकने के बाद भी जब न्याय न मिला तो लखनऊ आकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने आत्महत्या का प्रयास किया था. मामला समाजवादी पार्टी के नेता से जुड़ा था. इसलिए सियासत भी हुई आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला और इस बीच कल लड़की की लाश को पुलिस ने समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री फतेहबहादुर के बेटे राजोल सिंह के प्लाट से बरामद किया है. पुलिस विभाग के निकम्मेपन ने एक मां से बेटी को दूर किया तो हुक्मरानों ने मोर्चा संभाल लिया है. घटना चुनाव के बीच हुई है और आरोप समाजवादी पार्टी पर लगा है तो सरकारी नुमाइंदों ने अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है. भाजपा व बसपा ने अखिलेश को घेरा है तो कांग्रेस ने सरकार पर तीखे हमले कर रही है.

सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा है कि अखिलेश यादव क्या यही नई सपा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से जब मृतका की मां गुहार लगा रही थी कि समाजवादी पार्टी के नेता के कारण उसकी बेटी गायब है तब अखिलेश यादव उस मां को अपने सुरक्षाकर्मियों से दूर हटवा रहे थे. सूबे के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वो पूछना चाहते हैं कि क्या यही नई सपा है. सपा का कोई नेता हो या उस नेता का बेटा, इस प्रकार का अपराध करे तो आप उसे संरक्षण देते हैं. ये नई सपा नहीं ये वही सपा है, जिसमें गुंडों को संरक्षण दिया जाता है.

दलित लड़की की हत्या पर सियासत गर्म

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति दुखद व गंभीर मामला है. परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे. राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे.

इसे भी पढ़ें - ADR रिपोर्ट: सपा में सर्वाधिक दागी तो भाजपा में करोड़पति प्रत्याशियों की भरमार

इधर, कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्नाव में दलित बेटी के साथ बर्बरता की नृशंस घटना, भाजपा और RSS की दलित विरोधी मानसिकता और आदित्यनाथ सरकार की कानून व्यवस्था का फेलोवर, कब तक भाजपा घटनाओं को छिपाती या दूसरे राजनीतिक दलों पर डालती रहेगी. वह किसी भी पार्टी का नेता कार्यकर्ता था, कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी तो आदित्यनाथ की थी. 24 जनवरी से पीड़ित परिवार प्रशासन से गुहार लगा रहा था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और अब अपनी कमी छिपाने को दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं.

वहीं, समाजवादी पार्टी ने कहा कि उन्नाव मामले में जो भी आरोपी है उस पर कार्यवाई की जानी चाहिए. साथ ही जो पुलिसकर्मी अभी तक हाथ पर हाथ रख कर बैठे थे, उस पर भी कार्यवाई की जाए. योगी सरकार पर हमलावर करते हुए सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर कांड पर क्यों चुप थे, चिन्मयानंद मामलें में, हाथरस मामलें में उनकी चुप्पी के क्या मायने निकाले जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details