उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या पर सियासी घमासान, कांग्रेस नेताओं ने कही ये बात

लखनऊ में केंद्रीय मंत्री के घर में गोली मारकर युवक की हत्या (Murder in Union Ministers House) कर दी गई. शुक्रवार की सुबह युवक का खून से लथपथ शव मिला. घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा है.

लखनऊ की घटना पर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
लखनऊ की घटना पर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 8:30 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 10:07 PM IST

लखनऊ की घटना पर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

लखनऊ :केंद्रीय मंत्री व मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के घर में उनके बेटे के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से प्रदेश की राजनीति में सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों को भाजपा को घेरने का मौका मिल गया है. कांग्रेस नेताओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

कांग्रेसियों ने निकाली भड़ास :कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के घर में इस तरह की घटनाएं हो रहीं हैं. एक तरफ भाजपा के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश और देश अपराध मुक्त हो गया है, जबकि दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री के बेटे के घर में उसी के रिवाल्वर से उसके दोस्त की हत्या कर दी जाती है. जिस तरह से केंद्रीय मंत्री गोली मारो की बात कहते हैं, इस घटना में उसकी बानगी देखी जा सकती है.

यूपी में कोई जगह सुरक्षित नहीं :कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कैसा देश और कैसा प्रदेश बनाना चाहती है. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गोली मारो की बात कहते हैं. केंद्रीय मंत्री का बेटा किसानों को गाड़ियों से रौंद देता है. लखनऊ की घटना ने तो एकदम से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. उत्तर प्रदेश में कौन सा स्थान सुरक्षित है, सरकार बता दे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश की कानून का राज सिर्फ भाषणों में है, होर्डिंग और पोस्टरों में है. हकीकत क्या है, ये घटनाओं के रूप में उत्तर प्रदेश की जनता के सामने है.

कानून व्यवस्था नहीं है ठीक :कांग्रेस प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने कहा कि यह घटना भाजपा के चाल और चरित्र को बताता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है, सारी व्यवस्था ठीक हो रही है, पर जब उन्हें के कॉडर, विधायक व सांसद के घर में इस तरह की घटनाएं होती हैं, उन्हीं के लोग इस तरह की घटनाओं में लिप्त पाए जाएंगे तो आप यह कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक है. इस घटना से पहले भी केंद्रीय मंत्री के बेटे को लेकर तमाम तरह की सूचनाएं सामने आती रहती थी. सत्ता में बैठे लोग निरंकुश हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें :विनय श्रीवास्तव की मां और पड़ोसी ने मंत्री के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ में केद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर युवक की हत्या, बेटे की पिस्टल से चली गोली

Last Updated : Sep 1, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details