लखनऊ :केंद्रीय मंत्री व मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के घर में उनके बेटे के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से प्रदेश की राजनीति में सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों को भाजपा को घेरने का मौका मिल गया है. कांग्रेस नेताओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
कांग्रेसियों ने निकाली भड़ास :कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के घर में इस तरह की घटनाएं हो रहीं हैं. एक तरफ भाजपा के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश और देश अपराध मुक्त हो गया है, जबकि दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री के बेटे के घर में उसी के रिवाल्वर से उसके दोस्त की हत्या कर दी जाती है. जिस तरह से केंद्रीय मंत्री गोली मारो की बात कहते हैं, इस घटना में उसकी बानगी देखी जा सकती है.
यूपी में कोई जगह सुरक्षित नहीं :कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कैसा देश और कैसा प्रदेश बनाना चाहती है. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गोली मारो की बात कहते हैं. केंद्रीय मंत्री का बेटा किसानों को गाड़ियों से रौंद देता है. लखनऊ की घटना ने तो एकदम से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. उत्तर प्रदेश में कौन सा स्थान सुरक्षित है, सरकार बता दे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश की कानून का राज सिर्फ भाषणों में है, होर्डिंग और पोस्टरों में है. हकीकत क्या है, ये घटनाओं के रूप में उत्तर प्रदेश की जनता के सामने है.