लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियों भी चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. जहां भाजपा अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही वहीं विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा ने भी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बलरामपुर के दौरे पर आ रहे हैं. जहां वे रैली संबोधित करेंगे. इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा आज मेरठ के दौरे पर हैं. जहां वे भाजपा बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में चुनावों में जीतने का मंत्र देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बलरामपुर दौरा
बलरामपुर जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे. यहां से वह पूर्वांचल को साधेंगे. इसके साथ ही वह 1978 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय महज दो जिलों के लिए शुरू की गई सिंचाई परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना को पूरे होने में 4 दशक से ज्यादा समय लग गया. पीएम मोदी की रैली की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं.
पीएम की रैली स्थल का मंच सज कर तैयार हो चुका है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी, सिविल पुलिस व अन्य सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. करीब 4,000 वाहनों से कार्यक्रम स्थल तक 2,00,000 लोगों को पहुंचाया जाएगा.
इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, गाजियाबाद सांसद व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत वेस्टर्न यूपी संबंधित मंत्री व विधायकों के अलावा वेस्टर्न यूपी के बीजेपी के अलग-अलग मोर्चों से जुड़े पदाधिकारी भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे.
मेरठ के दौरे पर आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा शनिवार को मेरठ में रहेंगे. इस मौके पर वे पश्चिमी यूपी की मेरठ समेत मुरादाबाद और सहारनपुर मंडल के भाजपा बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में चुनावों में जीतने का मंत्र देंगे.
लखनऊ में रहेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव