लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियों भी चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. जहां भाजपा अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही वहीं विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा ने भी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज भी लखनऊ में हैं. वह यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा सीएम योगी आज ब्राह्मण सभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कुशीनगर में अपनी ताकत दिखाएंगे.
राजनाथ लखनऊ में होंगे कई कार्यक्रमों में शामिल
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के तीन दिवसीय दौरे का आज तीसरा दिन है. आज यानी रविवार को वह सुबह 11:15 बजे दिलकुशा आवास से चलकर 11:30 बजे पूर्व सैनिक कल्याण निगम परिसर तेलीबाग पहुंचेंगे. जहां अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के रजत जयंती समारोह में सम्मिलित होंगे. अपराह्न 01:05 बजे वहां से दिलकुशा आवास जाएंगे और फिर अपराह्न 2:45 पर वहां से कृष्णा नगर कानपुर रोड स्थित उत्तम लॉन के लिए प्रस्थान करेंगे और ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. जिसके बाद सायं 4:05 पर बजे वहां से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 4:20 पर दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी
ब्राह्मण परिवार का 16वां स्थापना दिवस इस बार खास होगा. ब्राह्मण समाज को एकजुट करने और सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को समाज के बुद्धिजीवियों के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने की भी तैयारी की जा रही है. 14 नवंबर को कानपुर रोड के अवस्थी लान में दोपहर एक बजे से होने वाले स्थापना दिवस उत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि शामिल होंगे. ब्राह्मण परिवार के अध्यक्ष शिवशंकर अवस्थी ने बताया कि स्थापना दिवस पर समाज के लोग अपनी बात रखेंगे.
बुलंदशहर में प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका