उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज आजमगढ़ से अमित-योगी तो गोरखपुर से पूर्वांचल को साधेंगे अखिलेश

यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई है. हर रोज सभी पार्टियों के नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी के चलते हम आपको यूपी की कुछ बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे. यूपी की आज की राजनीतिक हलचल और जानिए पल-पल का हाल.

सियासत की बात
सियासत की बात

By

Published : Nov 13, 2021, 7:38 AM IST

Updated : Nov 13, 2021, 8:08 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियों भी चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. जहां भाजपा अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही वहीं विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा ने भी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी सपा के गढ़ आजमगढ़ में चुनावी हुंकार भरेंगे.

राजनाथ लखनऊ में होंगे कई कार्यक्रमों में शामिल
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज यानी शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे कानपुर रोड स्थित पीटीसी इंडस्ट्रीज परिसर में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. शाम 4:00 बजे से वह सिटी मोंटसरी स्कूल ,गोमती नगर विस्तार शाखा के ऑडिटोरियम में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. जिसके बाद शाम 5:05 पर वहां से रुचि खंड-1, शारदा नगर जाएंगे और 05:30 मिनट पर सेंट जोसेफ स्कूल की नई शाखा का उद्घाटन करेंगे. राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार यानी कल लखनऊ पहुंचे थे.

राजनाथ सिंह

आजमगढ़ में सीएम योगी के साथ गृह मंत्री अमित शाह करेंगे चुनावी गर्जन

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल दौरे पर हैं. जिसमें अमित शाह आज वाराणसी में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक लेंगे. इस बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे.इसके बाद वे आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वो यशपालपुर आजमबांध, आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, इस जिले को स्टेट यूनिवर्सिटी की सौगात देंगे. जिसकी घोषणा सीएम योगी ने शपथ लेने के बाद ही दे दी थी. लेकिन सही जगह पर जमीन न मिलने से इसमें लेट-लटीफी हुई.

अमित शाह

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेंगे सुखोई और मिराज

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 13 नवंबर यानी आज से 4 दिन तक सुखोई और मिराज जैसे युद्धक विमान उड़ान भरेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 16 नवंबर को पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्युलिस विमान से लैंड करेंगे. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तैयारियों का जायजा लेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

योगी के गढ़ गोरखपुर में चुनावी तैयारियों को धार देंगे अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गोरखपुर आ रहे हैं. वे 13 व 14 नवंबर को गोरखपुर व कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे. अखिलेश यादव इस दौरान कुशीनगर जिले की सभी विधान सभाओं में 'समाजवादी विजय यात्रा' निकालेंगे.इस दौरे को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के प्रभारी और एमएलसी संजय लाठर कई दिनों से गोरखपुर और कुशीनगर में डेरा डाले हुए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

प्रसपा अध्यक्ष आजमगढ़ मऊ में रथ यात्रा का कार्यक्रम

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा आज यानी 13 नवंबर को मऊ पहुंचेंगी. मऊ में यात्रा का प्रसपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. यहां शिवपाल सिंह यादव जनता को संबोधित भी करेंगे. शनिवार शाम को ही यात्रा आजमगढ़ भी पहुंचेगी. शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह जनसभा करके रवाना होंगे उसी समय रथयात्रा मऊ के रास्ते आजमगढ़ में प्रवेश करेगी.

शिवपाल सिंह यादव

मेरठ में रहेंगे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में अब अलग-अलग दलों के नेता अपने जनता तक अपनी बात पहुंचाने की कवायद में जुट गए हैं. इसी कड़ी में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का आज मेरठ दौरा है. शहर के नौचंदी ग्राउंड में उनके जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. हालांकि अभी तक इस जनसभा के लिए प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है. इसको लेकर पार्टी के नेता धरने पर बैठ गए हैं.

असदुद्दीन ओवैसी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 13, 2021, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details