लखनऊ:यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना जारी है. इस बीच राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसके लिए वे सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. इन राजनेताओं के ताजा ट्वीट पर डालें एक नजर और जानें किसने क्या कहा...
- गोरखपुर में शानदार जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है, "मेरे प्रिय प्रदेशवासियों,आप सभी को विधान सभा चुनाव-2022 में मिली ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भारत माता की जय."
वहीं सीएम ने पीएम मोदी के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया है, "सुशासन, सुरक्षा और राष्ट्रवाद को समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदयस्पर्शी मार्गदर्शन में उ.प्र. में भाजपा गठबंधन की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित हुई है. यह प्रचंड बहुमत प्रधानमंत्री जी की लोक कल्याणकारी नीतियों पर आमजन के अटूट विश्वास की मुहर है."
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से शानदार जीत हासिल की है. उनके इस जीत पर पूरा प्रदेश जश्न मना रहा है. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता सीएम योगी और यूपी की जनता का आभार व्यक्त किया है.
अमित शाह ने भी सीएम योगी को शानदार जीत को लेकर जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "उत्तर प्रदेश में भाजपा की भव्य जीत प्रदेश के गांव, गरीब और किसानों की अडिग विश्वास की जीत है. जनता ने योगी आदित्यनाथ के भय और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन पर अपनी मुहर लगाई है. इस प्रचंड जीत के लिए यूपी की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं."
रक्षामंत्री राजनाथ सिहं ने ट्वीट किया है, "उत्तर प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनविश्वास, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के सामूहिक प्रयास की जीत है. लगातार दूसरी बार बहुमत की सरकार बनाकर प्रदेश की जनता ने भाजपा के समावेशी विकास और सुशासन पर पुनः मुहर लगाई है."
रक्षामंत्री ने अपने अगले ट्वीट पीएम मोदी और सीएम योगी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है, "यह जीत समाज के सभी वर्गों के बीच भाजपा के प्रबल जनसमर्थन की प्रतीक है. इस भव्य और दिव्य विजय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्ड और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हार्दिक बधाई. इस विजय के लिए कार्यकर्ताओं का अभिनंदन और जनता के प्रति आभार."
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, "जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करें जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं."
- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक और ट्वीट सामने आया है. उन्होंने ट्वीट किया है, "चारों राज्यों में यूपी, उत्तराखण्ड, मणिपुर, गोवा में फिर बनेगी भाजपा की सरकार, मोदी जी का जादू पूरे देश में बरकरार."
- गाजीपुर के जहूराबाद से चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा है कि 100 से ज्यादा सीटों पर केवल 500-1000 वोटों का अंतर चल रहा है. अपने मतगणना स्थल पर कड़ी निगरानी रखें. सावधान व सतर्क रहें.
- यूपी में एक बार फिर से भगवा का रंग छाते हुए दिख रहा है. भाजपा के पक्ष में बढ़ते रूझानों को देखते हुए बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि जनता का मिजाज विकास के लिए तैयार है. ये 'मोदी-योगी' के डबल इंजन की सरकार की जीत है. लोगों ने सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के मुद्दों पर मतदान किया है. 30 साल बाद एक ही पार्टी दूसरी बार सरकार बना रही है.
- कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों व नेतागणों के नाम एक संदेश पत्र जारी किया है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने अपने हताश हो रहे कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि हम सबको आने वाले जनादेश का आदर करते हुए अपने देश-प्रदेश के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना के साथ जनसंघर्ष जारी रखने की तैयारी करनी पड़ेगी. हमारी लड़ाई अभी शुरू हुई है. हमें हिम्मत और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना है.
- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है, "समाजवादी पार्टी का सफ़ाया होता देख भाजपा ही नहीं संपूर्ण प्रदेश ख़ुश है".
- वहीं डिप्टी सीएम ने सपा गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया है, "सपा गठबंधन के तथाकथित दिग्गज नेताओं को भी जनता ठुकरा रही है. भाजपा को बदनाम करने के लिए सपा के अखिलेश यादव जी ने झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन के रूप में काम किया था."
- डिप्टी सीएम का सपा पर वार यहीं नहीं थमा. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, "सिराथू में भारी अंतर से कमल खिलेगा, साइकिल पंचर है. उसे बनाने में 25 साल लगेगा. नई हवा है. सपा सफा है. बेवजह अखिलेश खफा हैं."
- यूपी की डिप्टी सीएम के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी का बयान सामने आया है. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हमें पहले से ही पता था कि हमारी सरकार बनेगी. हमने विकास के हर पहलू के लिए काम किया है. यही वजह है कि जनता हम पर भरोसा करती है. बुलडोजर के सामने कुछ भी नहीं आ सकता, क्योंकि यह एक मिनट में सब कुछ खत्म कर सकता है, चाहे साइकिल हो या कुछ और.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप