हैदराबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आजम खान के गढ़ रामपुर के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी रामपुर के बाशिंदों को 63 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही रामपुर की पांचों सीटों पर भाजपा को जिताने की अपील करेंगे. साथ ही आज सीएम योगी का दौरा शामली में भी है, जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं सपा भी 2022 के चुनाव को लेकर सारे हथकंडे अपना रही है. 13 नवंबर से जहां अखिलेश यादव एक बार फिर रथ यात्रा निकालने जा रहे हैं, तो वहीं उम्मीद यह भी है कि आज उनकी मुलाकात चाचा शिवपाल से भी हो सकती है. आइए नजर डालते हैं राजनीतिक दिग्गजों के आज के मूवमेंट पर.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजम खान के गढ़ रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, मिशन 2022 विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. सीएम योगी रामपुर के बाशिंदों को 63 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे.
जिला प्रशासन ने सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाया गया है, जहां हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री उतरेंगे और वहां से कार पर बैठ जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे. हालांकि, अभी जिला प्रशासन की ओर से सीएम का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.
रामपुर आजम खान का गढ़ माना जाता है और अगर बात करें रामपुर की सियासत की तो रामपुर में आजम खान का काफी वर्चस्व है. जनपद में 5 विधानसभाएं हैं, जिसमें सिर्फ दो पर ही भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. लेकिन अबकी योगी यहां की पांचों सीटों पर कब्जा करने की योजना बना रहे हैं.