लखनऊ:राजधानी में लंदन का अक्स नजर आए इसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में एक ड्रीम प्रोजेक्ट शुरू कराया. यह प्रोजेक्ट था रिवर फ्रंट का. अखिलेश का ख्वाब था कि लखनऊ की गोमती नदी लंदन की टेम्स नदी की तरह खूबसूरत नजर आए. उन्होंने गोमती नदी पर रिवर फ्रंट का काम शुरू कराया. निर्माण कार्य शुरू हुआ तो पूरा भी समय से हो, इसके लिए अखिलेश यादव लगातार अधिकारियों पर सख्त रुख भी अख्तियार करते रहे. हालांकि अखिलेश का यह ख्वाब पूरा नहीं हो पाया. अधूरे ख्वाब के साथ ही अखिलेश की सरकार भी चली गई. गोमती नदी तो टेम्स नदी जैसी नहीं बन पाई, लेकिन अखिलेश पर संकट के बादल जरूर मंडराने लगे.
अधूरा रह गया अखिलेश का ख्वाब
लंदन की टेम्स नदी को दुनिया की खूबसूरत नदियों में एक माना जाता है. अखिलेश यादव लंदन की सैर भी करते रहते हैं. लिहाजा, जब वे उत्तर प्रदेश में सरकार में आए और इस सरकार का नेतृत्व उनके हाथ में आया, तो उन्होंने लखनऊ की गोमती नदी को भी टेम्स नदी जैसी बनाने का ख्वाब सजाया. अखिलेश ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पंख लगाने के लिए काम भी शुरू करवा दिया. जिस गोमती नदी के आस-पास से गुजरने से भी दुर्गंध आती थी, उसे साफ-सुथरा करने के लिए अधिकारी मैदान में उतर पड़े. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शुरू करने के साथ ही नदी में गिरने वाले सीवर को भी बंद करने पर जोर दिया गया. गोमती नदी साफ भी हुई, लेकिन इस प्रोजेक्ट पर पानी की तरह जो पैसा बहाया गया, उसके मुताबिक काम नहीं हुआ. दरअसल, वह पूरा पैसा इस प्रोजेक्ट पर खर्च न होकर सरकार के अपने लोगों और चहेतों की जेब भरने में खर्च हो रहा था. यही वजह थी कि अखिलेश की सरकार जाते-जाते भी रिवर फ्रंट का काम पूरा नहीं हो पाया. गोमती अभी भी टेम्स नदी नहीं बन पाई है.
पढ़ें-रिवर फ्रंट घोटालाः सीबीआई की लखनऊ समेत यूपी में 40 ठिकानों पर छापेमारी
बजट खर्च लेकिन काम अधूरा
गोमती नदी के रिवर फ्रंट का काम पूरा नहीं हो पाया, लेकिन बजट खर्च हो गया. लगभग 95% धनराशि प्रोजेक्ट पूरे किए बिना ही कैसे खर्च हुई, इसे लेकर अब सीबीआई लगातार शिकंजा कस रही है. इस पूरे मामले की पहले योगी सरकार ने न्यायिक जांच कराई उसके बाद इसकी जांच सीबीआई के हवाले सौंप दी. अब सीबीआई जांच कर रही है कि लगभग 1513 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में से 1437 करोड़ रुपये कैसे खर्च हो गए, जबकि रिवर फ्रंट का काम 60 फीसद भी पूरा नहीं हो पाया. बता दें कि कई अधिकारियों पर इस पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है. जेल में भी कई अधिकारी बंद हैं.
खूबसूरती पर योगी सरकार दे रही ध्यान
अखिलेश सरकार में भले ही गोमती नदी टेम्स नदी का रूप धारण न कर पाई हो, लेकिन योगी सरकार ने गोमती नदी की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दिया है. गोमती नदी से जलकुंभी को साफ कराया. गोमती का पानी स्वच्छ रहे, इसको लेकर भी योगी सरकार ने काम कराया, साथ ही रिवर फ्रंट की खूबसूरती के लिए यहां पर लाइटों की व्यवस्था भी सरकार ने कराई है. सुबह और शाम के समय बड़ी संख्या में लोग गोमती नदी पर खूबसूरती का लुत्फ उठाने आते हैं. यहां की शाम और रात देखने लायक होती है.