उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी: केजीएमयू में डॉक्टर्स की छुट्टी के लिए बनाए गए नियम

केजीएमयू में भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मचारियों और डॉक्टर्स के लिए एक नीति तैयार की गई है. अब वहां के डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी इस नयी नीति के तहत ही छुट्टी पर जा सकेंगे.

केजीएमयू में डॉक्टर्स की छुट्टी के लिए बनाई गई नीति
केजीएमयू में डॉक्टर्स की छुट्टी के लिए बनाई गई नीति

By

Published : Apr 24, 2021, 8:39 AM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ज्यादातर स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हैं. बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर्स छुट्टी पर जा रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार को माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एचओडी प्रो. अमिता जैन ने एक नीति तैयार की, जिसके मद्देनजर कर्मचारी और डॉक्टर्स छुट्टी पर जा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:लखनऊ: केजीएमयू के बाहर दर्द से कराह रहे मरीज, तीमारदारों का फूटा गुस्सा


इन्हें मिल सकेगी छुट्टी

जिन स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों को न्यूनतम 3 से 10 दिनों तक कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं, उन्हें छुट्टी मिल सकेगी. इसके अलावा कोरोना काल में रिटायरमेंट की आवश्यकता को खत्म कर दिया गया है. ऐसे मामले में सभी स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों की कोरोना जांच की जाएगी. जिनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उन्हें तुरंत ड्यूटी पर वापस आ जाना है.

प्रो. वीरेंद्र देखेंगे कोविड से संबंधित सभी कार्य

केजीएमयू विश्वविद्यालय में कोविड से संबंधित सभी कार्य तत्काल प्रभाव से मेडिसिन के एचओडी प्रो. वीरेंद्र आतम देखेंगे. प्रो. सूर्यकांत की जगह अब रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के एचओडी संभालेंगे जिम्मेदारी. यह फैसला अगले आदेश तक प्रभावी मना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details