लखनऊ: राजधानी में जहां अपराध पर लगाम, साइबर क्राइम सहित सोशल मीडिया की निगरानी के लिए कदम उठाए गए हैं. तो वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपनी फोर्स को फिट रखने के लिए सभी थानों केअध्यक्षों को निर्देशित किया है, कि वह अपने थाने में पुलिस कर्मियों के खेलने के लिए खेलों का प्रबंध करें. जिसका प्रभाव राजधानी लखनऊ में देखा जा रहा है, जहां कई थानों में शरीर को फिट रखने वाले खेल जैसे बैडमिंटन,बास्केटबॉल, कबड्डी खेलने के प्रबंध किए जा चुके हैं,तो वहीं कई थानों में किए जा रहे है.
थानों में पुलिसकर्मी खेलेंगे खेल
कई बार हम देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मचारियों की लटकती हुई तोंद का मजाक उड़ाया जाता है. तो वहीं पुलिस कर्मियों की खराब फिटनेस को लेकर लोग तंज कसते हैं, लेकिन अब आने वाले दिनों में राजधानी लखनऊ में ऐसा देखने को नहीं मिलेगा. जिसके लिए लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खेल के महत्व को समझते हुए पुलिसकर्मी को खेल खेलने के लिए प्रेरित किया है. ऐसे में अगर उसका पालन होता है तो काफी हद तक लखनऊ में तैनात पुलिसकर्मी फिट नजर आएंगे और साथ ही साथ इसका फायदा राजधानी लखनऊ की पुलिसिंग को भी पड़ेगा.कर्मचारी फिट होंगे तो व शारीरिक व मानसिक तौर पर बेहतर काम कर सकेंगे.