लखनऊ:अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की शुभ बेला करीब आ गई है. नए राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गए हैं. प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सुरक्षा में लगे जवानों का ड्रेस कोड भी अलग रहेगा. स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस और आम जनता के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है. हमें सॉफ्ट स्किल और मधुर व्यवहार के जरिए आम दर्शनार्थियों के दिल को भी जीतना है.
स्पेशल डीजी ने बताया कि ऐसी जगहों पर जहां सामान्य जनता या श्रद्धालु जाएंगे, वहां पुलिस के लिए अलग ड्रेस कोड बनाया गया है. ये टीम बिना शस्त्र की होगी. अन्य तैनातियां शस्त्र और वर्दी के साथ होंगी, इस व्यवस्था में टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल होगा. सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी. सिविल ड्रेस में अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे. वे सुनिश्चित कराएंगे कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत या परेशानी न हो. आए. कुछ प्रशिक्षु आईपीएस की भी ड्यूटी लगाई गई है. ये अफसर अलग-अलग राज्यों से आए हैं और स्थानीय भाषा की मदद से श्रद्धालुओं को मदद पहुंचाएंगे. यूपी सरकार की तरफ से यह प्रयोग किया जा रहा है. इस तरह का प्रयोग 2019 के महाकुंभ में भी किया गया था. जो काफी सफल हुआ था.
100 बस स्टेशनों पर लाइव दिखेगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आगामी 22 जनवरी को राममय करने की तैयारी करने में जुट गया है. परिवहन निगम की तरफ से बसों में राम धुन बजाई जा रही है, बस स्टेशनों के साथ ही डिपो और मुख्यालय पर भी भगवान राम के मंदिर के डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं. कुल मिलाकर प्राण प्रतिष्ठा से पहले परिवहन निगम राममय हो गया है.
बसों पर जय श्री राम और राम मंदिर की प्रतिकृति वाले भगवा झंडे लगाए गए हैं. राम मंदिर के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. बस स्टेशनों पर भी इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं. अब 100 बस स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी एलइडी लाइट्स भी लग रही हैं. परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सभी 100 बस स्टेशनों पर एलईडी पर प्रसारित किया जाएगा. निगम मुख्यालय के मुख्य द्वार पर भी बड़ी एलईडी लगा दी गई है जिस पर भगवान राम के साथ ही भव्य राम मंदिर प्रदर्शित हो रहा है.
सड़क सुरक्षा फंड से लगाई जा रही हैं एलइडी