लखनऊ: राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस ने होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के बाद मंगलवार को जमकर रंग-गुलाल खेला. होली का पर्व सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दूसरे दिन थानों में पुलिसकर्मियों ने होली का त्योहार मनाया. अपने घरों से दूर जवान लगातार ड्यूटी कर सोमवार को होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने में तैनात थे. वहीं आज थानों में पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग-गुलाल खेला. साथ ही साथ डीजे की धुन पर पुलिसकर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए.
चंदौली एसपी ने दी बधाई
चन्दौली जिले में शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार संपन्न कराने के बाद मंगलवार को पुलिस लाइन में जनपद के पूरे पुलिस महकमे ने होली मनाई और एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके अथक परिश्रम और प्रदत्त दायित्वों का निर्वहन कुशलता से करते हुए शांति पूर्वक त्योहारों को सम्पन्न कराने पर बधाई दी.