लखनऊ: ड्यूटी से लौट रहे दारोगा व सिपाही को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. घायल दारोगा व सिपाही को मोहनलालगंज सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से कार की तलाश में जुट गई है.
लखनऊः ड्यूटी से लौट रहे थे दारोगा और सिपाही, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर - लखनऊ में सड़क हादसा
लखनऊ में क्वारंटाइन सेंटर से ड्यूटी कर लौट रहे दारोगा व सिपाही को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. घायल दारोगा व सिपाही को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
लॉकडाउन में भी रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मोहनलालगंज में क्वारंटाइन सेंटर से ड्यूटी कर लौट रहे दारोगा व सिपाही को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. घायल अवस्था में दोनों ही पुलिसकर्मियों को मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
मोहनलालगंज के एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी करके लौट रहे थे, जिन्हें तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और चौराहों व टोल नाके पर लगे सीसीटीवी की मदद से कार की तलाश की जा रही है.