उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग, लखनऊ में सवाजसेवियों ने पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर किया सम्मानित - कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

लखनऊ के मलिहाबाद में समाजसेवियों ने पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया. कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है.

Lucknow news
पुलिसकर्मियों का सम्मान

By

Published : Apr 19, 2020, 8:13 PM IST

लखनऊः कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस संकट की घड़ी में अपनी जान की परवाह किए बगैर पुलिस-प्रशासन, सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर्स आम लोगों की मदद के लिए दिन-रात जुटे हुए है. ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समाजसेवियों ने माला पहनाकर किया और उनका हौसला बढ़ाया.

समाजसेवी रावेंद्र सिंह, मोहम्मद रिजवान और आलोक नाथ मौर्य ने मलिहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सियाराम वर्मा व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक वहीद अहमद और उनकी पूरी टीम को फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद रहीमाबाद चौकी प्रभारी और पूरी टीम को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया. समाजसेवियों ने चेक पोस्ट पर जाकर कोतवाली के सभी पुलिसकर्मियों में मास्क, सैनिटाइजर और पानी की बोतल वितरीत किया.

समाजसेवियों ने कहा कि इस संकट की घड़ी में कोरोना वॉरियर्स बिना किसी की परवाह किए दिन रात लोगों की मदद में लगी हुई है. हम लोगों ने सभी को माला पहनाकर अभिनंदन किया और सभी का हौसला बढ़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details