उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, सिपाही लाइन हाजिर - फेसबुक पर की टिप्पणी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. दरअसल, पुलिसकर्मी फेसबुक पर महिला के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी की थी.

सिपाही लाइन हाजिर
सिपाही लाइन हाजिर

By

Published : May 7, 2020, 9:18 PM IST

लखनऊ:सोशल मीडिया पर इन दिनों अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना महंगा पड़ रहा है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ राजधानी लखनऊ में कई थानों में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं. वहीं गुरुवार को एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने फेसबुक पर महिला को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने सिपाही को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है.

दरअसल, राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही चौधरी अरविंद तलान ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक महिला पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद कई लोगों ने इस टिप्पणी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर लखनऊ से शिकायत की थी. मामले की जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने तत्काल प्रभाव से सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उपरोक्त सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3039

ABOUT THE AUTHOR

...view details