लखनऊ: राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जॉइंट कमिश्नर ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. इसके बाद से जॉइंट कमिश्नर ऑफिस में लोगों में सनसनी का सबब बनी हुई है.
लखनऊ: जॉइंट कमिश्नर ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - लखनऊ ताजा खबर
यूपी के राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जॉइंट कमिश्नर ऑफिस में तैनात एक पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. सुबह अचानक गले में दर्द होने के बाद सिपाही को आनन-फानन में लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.
बताया जा रहा है मृतक पुलिसकर्मी शैलेंद्र सिंह 2006 बैच में भर्ती हुए थे और कमिश्नर ऑफिस में तैनात थे. सिपाही गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे. सुबह मृतक सिपाही के गले में दर्द उठने के कारण उसे आनन-फानन में लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक शैलेंद्र मूल रूप से जनपद बलिया के निवासी थे. मृतक सिपाही शैलेंद्र की पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डीसीपी नॉर्थ शालिनी ने बताया गया कि मृतक शैलेंद्र जॉइंट कमिश्नर नीला चौधरी के ऑफिस में तैनात थे. सुबह अचानक गले में दर्द होने के बाद उनको आनन-फानन में लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. मृतक शैलेंद्र की पत्नी और 2 बच्चे भी है. वहीं दूसरी ओर कोविड-19 का भी टेस्ट कराया जा रहा है. मृतक की मौत का सही कारण क्या है. इसके लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.