लखनऊःमड़ियांव थाना क्षेत्र में बीते 15 अप्रैल को फर्जी एसटीएफ बनकर दो पुलिसकर्मी और दो अन्य सहयोगियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित ने घटना की शिकायत मड़ियांव पुलिस से की. पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई. लूट के घटना के साजिशकर्ता कथित पत्रकार शिवांशु, मड़ियांव थाना सिपही पद पर तैनात 2 पुलिसकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में शामिल जगदीश उर्फ आकाश अभी फरार चल रहा है.
दरअसल, बीती 12 अप्रैल की शाम को पीड़ित अतुल सिंह अपनी चार पहिया सफारी गाड़ी से बिठौली क्रॉसिंग पर फॉर्म भरवाने आया था. इसी दौरान अभियुक्तों ने गाड़ी को ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया. गाड़ी में सवार दो पुलिसकर्मी अनिल सिंह और सुधीर सिंह ने अपने आप को एसटीएफ बता कर प्रॉपर्टी डीलर अतुल सिंह के सर पर पिस्टल लगाकर उनकी ही गाड़ी में उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद फर्जी एसटीएफ के पुलिसकर्मियों और अन्य सहयोगियों द्वारा पीड़ित अतुल सिंह को मड़ियांव थाने के अंदर लाया गया. वहीं, योजना बनाकर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कराकर रंगदारी मांगी गई. साथी ही अभियुक्त ने प्रॉपर्टी डीलर के पास पड़े करीब 70 हजार नगद छीन लिए. पीड़ित ने बताया कि छोड़ने के एवज में फर्जी एसटीएफ गिरोह ने 50 लाख की रंगदारी मांगी.