लखनऊ: पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, इसके बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और अनुपालन करा रही पुलिस से ही अभद्रता करने लगते हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से सख्त है. पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं. दूसरी ओर हॉटस्पॉट एरिया से न ही किसी को अंदर आने की इजाजत है और न ही किसी को बाहर जाने की इजाजत है. इस बीच अगर कोई पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फर्स्ट फ्रंट पर काम करने वाले पुलिसकर्मी अब तक सड़कों पर बैरियर चेकिंग, सोशल डिस्टेंस जैसे तमाम चीजों के अनुपालन कराने के लिए दिखाई देते थे. अब आला अधिकारी भी लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए सड़कों पर मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. इसी बीच डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी लगातार हॉटस्पॉट एरिया, बैरियर पॉइंट, नाका, चौराहों पर खुद जाकर लॉकडाउन के अनुपालन कराने का काम कर रहे हैं. वहीं हॉटस्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर रहे हैं कि इस एरिया में न ही कोई अंदर आएगा और न ही इस एरिया से बाहर जाएगा.
लखनऊ: पुलिस से अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - लखनऊ कोविड 19 लाइव अपडेट
राजधानी में डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी लगातार हॉटस्पॉट एरिया, बैरियर पॉइंट, नाका, चौराहों पर खुद जाकर लॉकडाउन के अनुपालन करा रहे हैं. वहीं हॉटस्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.
पुलिस से अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
बैरियर पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध वाहन बैरियर से निकलकर नहीं जाएगा. कोई बेवजह घूमते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बीच अगर कोई पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-लखनऊ: बीते 10 दिनों में 7 की मौत, ग्रामीणों में फैली दहशत
Last Updated : May 27, 2020, 5:10 PM IST